Reliance के शेयरों में आने वाली है बंपर तेजी, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, जानें- कितने रुपये तक जाएगा स्टॉक
Reliance Industries Target Price: लंबे समय से निवेशकों की नजर एक शेयर पर बनी हुई है, जो लाल निशान में फंस गया था. अब इस स्टॉक ने उड़ान भरने की शुरुआत कर दी है और आज भी यह एक फीसदी से अधिक चढ़ा है. एक्सपर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं.
Reliance Industries Target Price: शेयर मार्केट एक बार फिर गिरावट की निराशा से उबरकर उम्मीद की पटरी पर लौट आया है. सोमवार को शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी में कई स्टॉक्स भी उछले, लेकिन लंबे समय से निवेशकों की नजर एक शेयर पर बनी हुई है, जो लाल निशान में फंस गया था. अब इस स्टॉक ने उड़ान भरने की शुरुआत कर दी है और आज भी यह एक फीसदी से अधिक चढ़ा है. कुल मिलाकर इस शेयर में अब पॉजिटिव संकेत नजर आने लगे हैं और स्टॉक का नाम है रिलायंस इंडस्ट्रीज. देश की इस दिग्गज कंपनी के लिए 2024 का साल निराशाजनक रहा था और इस साल की शुरुआत में भी यह टूटा था. लेकिन अब यह हरे निशान में लौट आया है.
मार्केट से मिल रहा सपोर्ट
Adlytick के फाउंडर, आदित्य अरोरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर पॉजिटिव संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक ने निवेशकों को बहुत इंतजार कराया है. उन्हें इंतजार था कि ये भागेगा, तो अब इंतजार के दिन खत्म हो गए हैं, क्योंकि स्टॉक में जो पैटर्न्स बन रहे हैं वो काफी बेहतरीन है और तेजी के संकेत हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. मुझे लगता है कि आगे भी जाकर भी स्टॉक को बाजार से सपोर्ट मिल सकता है.
रिलायंस शेयर टार्गेट प्राइस
आदित्य अरोरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1297 रुपये के लेवल पर शेयर को खरीद सकते हैं और 1150 रुपये का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. उन्होंने इस स्टॉक पर 1450 रुपये से 1500 रुपये का टार्गेट दिया है. रिलायंस के शेयर सोमवार के कारोबार में 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 1295.20 रुपये पर क्लोज हुए.
इस हफ्ते आएंगे नतीजे
मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है. अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज शुक्रवार, 25 अप्रैल को निर्धारित बोर्ड बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
OLA के मालिक ने बेचे 2.62 करोड़ शेयर, 8% टूटकर 35 के नीचे आया भाव, ₹260 करोड़ को लोन चुकाएगी कंपनी
Stocks to Watch Today: NBCC, Kaynes Technology, HCL Tech समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगी हलचल!
लोकसभा में पास हुआ Insurance Amendment Bill 2025, इन बीमा स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल
