EV स्टॉक बना मल्टीबैगर, भाव ₹60 से कम, स्वदेशी पर कंपनी का फोकस, FII भी लट्टू!
कुल मिलाकर कंपनी सेक्टर में लगातार विस्तार कर रही है. भले ही स्टॉक फिलहाल दबाव में है. कंपनी “Make in India” के तहत EVs पर ध्यान दे रही है और वर्टिकली इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल तैयार कर रही है. हाल ही में उसने भावनगर में नया EV शोरूम खोला है और वडोदरा में बड़ी लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का काम शुरू किया है.
Mercury Ev-Tech Share Price: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और Mercury Ev-Tech Limited इस रेस में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है. कंपनी का शेयर इस समय 55 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसके बिजनेस अपडेट से इस कंपनी का शेयर निवेशकों के रडार पर आ गया है. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 2800 फीसदी की शानदार रैली दी है. हालांकि इधर के कुछ महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. शेयर अपने एक साल के हाई से 63.61 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.
दो नए शोरूम गुजरात में
Mercury Ev-Tech Limited ने गुजरात में अपने दो नए शोरूम की शुरुआत की है. पहला शोरूम हलोल और दूसरा राजकोट में खोला गया है. यह विस्तार कंपनी की रणनीति का हिस्सा है, जिससे वह अपने मार्केट प्रेजेंस को और मजबूत करना चाहती है.
बिजनेस ग्रोथ और मर्जर
कंपनी ने हाल ही में EV Nest Private Limited के साथ मर्जर की घोषणा की थी, जिसे अहमदाबाद NCLT से मंजूरी मिल चुकी है. यह मर्जर 1 अप्रैल 2023 से लागू माना जाएगा. इसका मकसद कंपनी के कारोबार को फैलाना और मार्केट में मजबूत पोजीशन बनाना है.
नई मंजूरी और प्रोडक्ट लॉन्च
Mercury Ev-Tech को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से “MUSHAK EV” नामक चार पहिया गुड्स कैरियर बनाने और बेचने की अनुमति मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है और EV मार्केट में उसकी मौजूदगी को और मजबूत करेगी.
Make in India और बैटरी प्लांट
कंपनी “Make in India” के तहत EVs पर ध्यान दे रही है और वर्टिकली इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल तैयार कर रही है. हाल ही में उसने भावनगर में नया EV शोरूम खोला है और वडोदरा में बड़ी लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का काम शुरू किया है. इस कदम से कंपनी को अपने अहम कॉम्पोनेंट खुद बनाने की क्षमता मिलेगी और “आत्मनिर्भर भारत” पहल को बल मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electronic Vehicles) के मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग के कारोबार में लगी हुई है.
कंपनी का कामकाज
Mercury EV-Tech इलेक्ट्रिक वाहनों (Electronic Vehicles) के मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग के कारोबार में लगी हुई है.
शेयर प्रदर्शन
Mercury Ev-Tech का शेयर आज 50.66 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 0.12 फीसदी नीचे है. पिछले एक हफ्ते में यह 6.56 फीसदी ऊपर गया है, लेकिन तिमाही आधार पर 12.32 फीसदी और सालाना आधार पर 51.3 फीसदी नीचे है. 52 हफ्तों के उच्च स्तर से इसमें 63.61 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 2800 फीसदी की शानदार रैली दी है.
इसे भी पढ़ें-2 सेमीकंडक्टर शेयरों का महामुकाबला; Acutaas Chemicals Vs Moschip Tech; जानें कौन है कमाऊपूत
वित्तीय स्थिति
23 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 962.4 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 23.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2.62 करोड़ रुपये का EBITD रिपोर्ट किया. स्टॉक का PE रेशियो 111.63 और PB रेशियो 11.88 है. वहीं, FII/FPI होल्डिंग जून 2025 तिमाही में 1.92 फीसदी से घटकर 1.90 फीसदी हो गई है.
इसे भी पढ़ें- ₹813 करोड़ वाला IPO खुला, पहले ही दिन लुढ़का GMP, फिर भी होगी कमाई! जानें कुंडली में कितना दम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.