आशीष कचोलिया के पास 3 करोड़ से ज्यादा शेयर, इस अपडेट के बाद फोकस में रहेंगे स्टॉक्स; दिया 540% रिटर्न

स्मॉल-कैप वाली इस केमिकल कंपनी ने 13.75 लाख वॉरंट के कन्वर्जन के बाद 1.37 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं, जिससे कंपनी की चुकता पूंजी बढ़कर 115.95 करोड़ रुपये हो गई है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की बड़ी हिस्सेदारी है, जिनके पास 3 करोड़ से अधिक शेयर मौजूद हैं. जानें क्या है शेयरों का हाल.

कचोलिया स्टॉक का जलवा Image Credit: @Canva/Money9live

Ashish Kacholia Stake in Focus: स्मॉल-कैप केमिकल बनाने वाली कंपनी Fineotex Chemical Limited ने शुक्रवार, 21 नवंबर को बताया कि निवेशकों की ओर से वारंट को शेयरों में बदलने के बाद कंपनी ने 1.37 करोड़ इक्विटी शेयर 34.60 रुपये प्रति शेयर की दर से अलॉट किए हैं. कंपनी ने यह जानकारी उसी दिन हुई बोर्ड मीटिंग के बाद एक्सचेंज को भेजी गई अपनी फाइलिंग में दी. यह आवंटन प्रेफरेंशियल बेसिस पर किया गया है, जिसके बाद कंपनी की कुल जारी और चुकता पूंजी बढ़कर 115.95 करोड़ रुपये हो गई है.

कचोलिया की हिस्सेदारी!

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी हिस्सेदारी है. BSE के आंकड़ों के अनुसार, कचोलिया Fineotex Chemical के बड़े व्यक्तिगत शेयरधारकों में से एक हैं और उनके पास कंपनी के 3,00,05,680 शेयर हैं. Fineotex विशेष रूप से वस्त्र उद्योग, वॉटर ट्रीटमेंट, होम केयर, ऑयल और ड्रिलिंग फ्लूड्स के लिए केमिकल तैयार करती है. कंपनी को साल 2011 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था.

वारंट कन्वर्जन के बारे में जानकारी

कंपनी ने बताया कि कुल 13.75 लाख वारंट, जो पहले प्रमोटरों और चुनिंदा निवेशकों को जारी किए गए थे, अब पूरी तरह इक्विटी शेयरों में बदल दिए गए हैं. इन निवेशकों ने कन्वर्जन के लिए बकाया 75 फीसदी राशि का भुगतान कर दिया है, जिससे कुल प्राप्त धनराशि 35.68 करोड़ रुपये हो गई. यह आवंटन SEBI के ICDR Regulations 2018 के नियमों के अनुसार किया गया है, साथ ही हाल ही में हुए स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के निर्णयों को ध्यान में रखकर संख्या व मूल्य संशोधित किए गए हैं. यह स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू अक्टूबर 2025 में हुई एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में पास किया गया था. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि नए जारी किए गए शेयर, कंपनी के मौजूदा शेयरों की तरह ही सभी अधिकारों और लाभों के हकदार होंगे.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का विवरण

अक्टूबर में Fineotex Chemical ने अपने शेयरधारकों से स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की मंजूरी प्राप्त की थी. सितंबर की बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव दिया गया था कि 2 रुपये वाले एक शेयर को 1 रुपये के दो शेयरों में विभाजित किया जाए. इसके साथ ही बोर्ड ने 4:1 बोनस इश्यू का भी समर्थन किया, जिसके तहत स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों को हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे. इन फैसलों का उद्देश्य कंपनी की शेयर लिक्विडिटी बढ़ाना और अधिक निवेशकों को आकर्षित करना था.

शेयर की कीमत में हलचल

घोषणा वाले दिन यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को Fineotex Chemical का शेयर लगभग 24.62 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.72 फीसदी नीचे था. पिछले 5 दिनों में स्टॉक लगभग 3.65 फीसदी कमजोर रहा है. कंपनी ने पिछले 6 महीने में 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन सालभर में स्टॉक 24 फीसदी टूटा है. लेकिन 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव 541 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,823 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- CEAT सहित इन 7 कंपनियों में प्रमोटर्स की दिलचस्पी बढ़ी, लाखों शेयर किया अपने नाम; रिटर्न भी धमाकेदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Infosys की अमेरिकी बाजार में मांग बढ़ी, 10% उछला ADR, ब्रोकरेज ने दिया 29% अपसाइड टारगेट, स्टॉक पर रखें पैनी नजर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड का किया ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट और स्टॉक का हाल

BHEL ने वंदे भारत के लिए शुरू कर दी ट्रांसफार्मर की सप्लाई, शुक्रवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल; रखें नजर

Paytm की बढ़ी मुश्किलें! लिस्टिंग के बाद पहली बार म्‍यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्‍सेदारी, रिटेल इंवेस्‍टर्स भी झाड़ रहे पल्‍ला

Budget 2026:सेमीकंडक्टर सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, फोकस में रखें ये 3 स्टॉक्स; 5 साल में 1300% तक का रिटर्न

Premier Energies के शेयर 37% टूटे! सोलर स्टॉक से भागने या निवेश का मौका, फंडामेंटल किया इग्नोर तो होगा पछतावा