CEAT सहित इन 7 कंपनियों में प्रमोटर्स की दिलचस्पी बढ़ी, लाखों शेयर किया अपने नाम; रिटर्न भी धमाकेदार
20 नवंबर को शेयर बाजार में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में प्रमोटरों की जोरदार खरीदारी देखने को मिली. बाजार की उथल-पुथल के बीच यह निवेश कंपनियों में उनके लंबे समय के भरोसे और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है, यहां हमने सभी कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया है.
Promoters Buys Stake in these companies: बुधवार, 20 नवंबर को शेयर बाजार में एक दिलचस्प रुझान देखने को मिला, जहां कई स्मॉल-कैप और मिड-कैप कंपनियों में प्रमोटरों और उनसे जुड़े संस्थानों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. यह कदम ऐसे समय में आया है जब बाजार में उतार–चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन इन कंपनियों में उनके लॉन्ग टर्म भरोसा और भविष्य की संभावनाओं को लेकर स्थिरता झलकती है. आमतौर पर, प्रमोटरों की ओर से की गई खरीदारी निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत रहती है, क्योंकि यह दर्शाता है कि कंपनी के आंतरिक लोगों को उसके बिजनेस और प्रदर्शन पर भरोसा है. आइए उन प्रमुख कंपनियों पर विस्तार से नजर डालते हैं जिनमें 20 नवंबर को प्रमोटरों ने शेयर खरीदे.
Shakti Pumps Ltd
सबसे पहले बात Shakti Pumps (India) Limited की. कंपनी का मार्केट कैप 8,510 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 689.45 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे. पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने 1,661 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दिन प्रमोटर समूह की इकाई Shakti Brothers Trust ने 8,000 शेयर खरीदे, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 93.85 लाख शेयर यानी 7.61 फीसदी हो गई. लगभग 55.73 लाख रुपये के इस निवेश से यह साफ है कि कंपनी के भविष्य को लेकर प्रमोटरों में भरोसा बना हुआ है. 1982 में स्थापित शक्ति पंप्स हाई क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील पंप और सोलर पंपिंग सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है और इसकी वैश्विक मौजूदगी इसे इंडस्ट्री में मजबूत बनाती है.
CEAT Ltd
इसके बाद आता है CEAT Limited, जो 15,711 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक प्रमुख टायर बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का स्टॉक 3,877.80 रुपये पर ट्रेड करते हुए दिखा, पिछले 5 साल में कंपनी ने 237.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दिन कंपनी के Employees Welfare Trust ने 4,000 शेयर खरीदे, जिससे उनकी कुल होल्डिंग बढ़कर 94,000 शेयर हो गई. लगभग 1.58 करोड़ रुपये के इस सौदे से यह संकेत मिलता है कि कर्मचारी कल्याण फंड भी कंपनी के प्रदर्शन और भविष्य की बढ़ोतरी पर भरोसा रखता है. CEAT, RPG समूह की प्रमुख कंपनी है और दोपहिया, कार, ट्रक और कृषि वाहनों के लिए आधुनिक और सुरक्षित टायर बनाती है.
STEL Holdings Ltd
STEL Holdings Limited में भी 20 नवंबर को प्रमोटर समूह सक्रिय रहा. 895 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में Lebnitze Real Estates Pvt. Ltd., जो प्रमोटर समूह का हिस्सा है, ने 3,975 शेयर खरीदे. कंपनी के शेयर का भाव 487.30 रुपये पर ट्रेड करते हुए दिखा. स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 687 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. उनकी कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 4.68 लाख शेयर यानी 2.53 फीसदी हो गई है. यह लेन-देन करीब 19.10 लाख रुपये का था. 1991 में स्थापित STEL Holdings मुख्य रूप से RPG समूह की कंपनियों में निवेश करती है और एक निवेश होल्डिंग कंपनी के रूप में अपनी भूमिका निभाती है.
Aether Industries Ltd
केमिकल इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी Aether Industries Limited में भी दो जुड़े हुए व्यक्तियों द्वारा शेयर खरीदे गए. 12,194 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर लगभग 919 रुपये पर ट्रेड कर रहे. लिस्टिंग के बाद (जून, 2022) से कंपनी ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. पहले जुड़े व्यक्ति, Chitrarth Rajan Parghi, ने 146 शेयर खरीदे, जिससे उनकी कुल होल्डिंग 1,343 शेयर हो गई. वहीं Faiz Arif Nagariya ने 1,168 शेयर खरीदे और उनकी होल्डिंग बढ़कर 6,226 शेयर तक पहुंच गई. दोनों निवेशकों का औसत खरीद मूल्य 321 रुपये था. Aether Industries उन्नत केमिकल इंटरमीडिएट्स और विशेष रसायनों का निर्माण करती है और इसके तकनीक-आधारित उत्पादों की मांग विश्वभर में बढ़ रही है.
T T Ltd
टेक्सटाइल इंडस्ट्री की पुरानी कंपनी T T Limited में भी प्रमोटर Sanjay Kumar Jain ने दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 80,301 शेयर खरीदे. पहले उन्होंने 37,200 शेयर खरीदे और फिर 43,101 शेयर. इन खरीद से उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 59.25 लाख शेयर यानी 2.29 फीसदी हो गई. 3.53 लाख रुपये और 4.05 लाख रुपये के इन निवेशों से यह स्पष्ट है कि प्रमोटर कंपनी के व्यवसाय और विस्तार योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं. 1978 से सक्रिय यह कंपनी सूत, कपड़ा और रेडीमेड परिधान बनाने में विशेषज्ञ है और देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपने उत्पाद भेजती है.
Haldyn Glass Ltd
एक दूसरी बड़ी खरीदारी Haldyn Glass Limited में देखी गई. 526 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में प्रमोटर समूह की Haldyn Corporation Limited ने 25,000 शेयर खरीदे. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 260 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस खरीद से उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 2.99 करोड़ शेयर यानी 55.56 फीसदी हो गई है. यह लगभग 22.72 लाख रुपये का निवेश था. 1991 में बनी Haldyn Glass खाद्य, पेय पदार्थ, दवाइयों और पर्सनल केयर उद्योगों के लिए हाई क्वालिटी वाले ग्लास कंटेनर बनाती है और इसके गुजरात स्थित प्लांट में आधुनिक तकनीक का उपयोग होता है.
Crestchem Ltd
आखिर में, Crestchem Limited में भी प्रमोटर सक्रिय रहा. 37 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी में प्रमोटर एवं निदेशक Dipak Narendraprasad Patel ने 225 शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 26,563 रुपये रही. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. इससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 8.77 लाख शेयर यानी 29.23 फीसदी हो गई. Crestchem विशेष न्यूट्रास्यूटिकल और केमिकल इंग्रीडिएंट्स जैसे MCT तेल और लैक्टोज-फ्री पाउडर बनाती है और स्वास्थ्य एवं खाद्य उद्योगों में इसकी अच्छी ख्याति है.
ये भी पढ़ें- इस स्टॉक ने मचाया धमाल! 5 वर्षों में दिया 3200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया 33 लाख
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
आशीष कचोलिया के पास 3 करोड़ से ज्यादा शेयर, इस अपडेट के बाद फोकस में रहेंगे स्टॉक्स; दिया 540% रिटर्न
इस स्टॉक ने मचाया धमाल! 5 वर्षों में दिया 3200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न; 1 लाख को बनाया 33 लाख
Q2 में डिफेंस सेक्टर की इन 3 कंपनियों ने कमाया मोटा मुनाफा, 238% तक रही रेवेन्यू ग्रोथ, रडार में रखें शेयर
Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली
