Indigo Paints से लेकर Apollo तक… इन 89 कंपनियों के शेयर करेंगे एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड, बोनस की भी मिलेगी सौगात; चेक करें पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते कई कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन लेंगी. अगर आप इन कंपनियों के शेयरधारक हैं, तो इन तारीखों पर ध्यान दें ताकि आपको इनका लाभ मिल सके. इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, कोल इंडिया, सेनको गोल्ड, रेल विकास निगम लिमिटेड, नटको फार्मा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और जेके पेपर जैसी कंपनियां शामिल हैं.

डिविडेंड स्टॉक. Image Credit: Canva

Dividend: अगले हफ्ते, यानी 18 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करें. इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, कोल इंडिया, सेनको गोल्ड, रेल विकास निगम लिमिटेड, नटको फार्मा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और जेके पेपर जैसी कंपनियां शामिल हैं.

एक्स-डिविडेंड क्या होता है?

डिविडेंड कंपनी की आय के कुछ हिस्से, उसके शेयरधारकों के एक वर्ग के बीच बाटा जाता है. शेयरधारकों को कितना डिविडेंड मिलेगा यह कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा तय किया जाता है. अगर आप किसी शेयर को उसकी एक्स-डिविडेंड डेट पर या उसके बाद खरीदते हैं, तो आपको लाभांश भुगतान नहीं मिलेगा. अगर आप एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड मिलता है.

अगले हफ्ते डिविडेंड देने वाली कंपनियां

सोमवार, 18 अगस्त 2025

आर्टी इंडस्ट्रीज, ब्राइट ब्रदर्स, डीएचपी इंडिया, जेके पेपर, लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल कंट्रोल सिस्टम्स, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, राम रतना वायर्स, रोज मर्क.
मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अपोलो हॉस्पिटल्स, एलिक्सर कैपिटल, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, नटको फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, आर के स्वामी, श्याम मेटालिक्स, सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज
बुधवार, 20 अगस्त 2025

भंसाली इंजीनियरिंग, कोलैब प्लेटफॉर्म्स, इकोस (इंडिया) मोबिलिटी, हिम टेक्नोफोर्ज, सेनको गोल्ड, सुखजीत स्टार्च
बुधवार, 20 अगस्त 2025

भंसाली इंजीनियरिंग, कोलैब प्लेटफॉर्म्स, इकोस (इंडिया) मोबिलिटी, हिम टेक्नोफोर्ज, सेनको गोल्ड, सुखजीत स्टार्च
शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

एबीएम नॉलेजवेयर, एजी ग्रीनपैक, एके कैपिटल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, एएसएम टेक्नोलॉजीज, बन्नारी अम्मन शुगर, बेलराइज इंडस्ट्रीज, भाटिया कम्युनिकेशंस, डीएपीएस एडवरटाइजिंग, डीप इंडस्ट्रीज, धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएमसीसी स्पेशियलिटी केमिकल्स, डायनाकॉन्स सिस्टम्स, डायनामिक इंडस्ट्रीज, ईक्लर्क्स सर्विसेज, फेडरल बैंक, गुजरात अंबुजा, गॉडफ्रे फिलिप्स, जीई वर्नोवा टीएंडडी, एचएमए एग्रो, आईबी इन्फोटेक, इंडिगो पेंट्स, आईआरसीटीसी, जिंदल स्टील, जिंदल स्टेनलेस, साई सिल्क्स, केफिन टेक्नोलॉजीज, क्वांटम पेपर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, लोढा डेवलपर्स, मॉलकॉम (इंडिया), मयूर यूनिकोटर्स, ग्लोबल हेल्थ, नेटवेब टेक्नोलॉजीज, निक्को पार्क्स, ओमेक्स ऑटोज, परदीप फॉस्फेट्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, राजेश पावर, संदेश, सरदा एनर्जी, श्री दिग्विजय सीमेंट, स्पोर्टकिंग इंडिया, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स, अपसर्ज इन्वेस्टमेंट, वेलजन डेनिसन, डब्ल्यूईपी सॉल्यूशंस.

बोनस शेयर देने वाली कंपनियां

बोनस शेयर क्या है?

बोनस शेयर में कंपनी अपने शेयरधारकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर देती है. उदाहरण के लिए, अगर कंपनी 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर देती है, तो आपके पास 10 शेयर हैं तो आपको 1 और शेयर मुफ्त मिलेगा.

स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां

स्टॉक स्प्लिट क्या है?

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने शेयर की कीमत को कम करने के लिए शेयरों की संख्या बढ़ा देती है. उदाहरण के लिए, 2:1 स्प्लिट में 1 शेयर के बदले 2 शेयर मिलते हैं.

अन्य कॉरपोरेट एक्शन

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा