Q1FY26 में Airtel और Jio की जोरदार टक्कर! रेवेन्यू, प्रॉफिट और डेटा खपत में दिखी मजबूत बढ़त, जानें कौन आगे?

Q1FY26 में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने मजबूत वित्तीय और ऑपरेशनल नतीजे पेश किए. एयरटेल ने मुनाफे और ARPU में बढ़त बनाई, जबकि जियो ग्राहक संख्या और डेटा खपत में आगे रहा. दोनों कंपनियों ने दो अंकों की सालाना वृद्धि दर्ज की, जिससे टेलीकॉम सेक्टर में कॉम्पटीशन और तेज हो गई.

एयरटेल बनाम जियो Image Credit: @Tv9

Airtel vs Jio Q1FY26 Results: पिछले 10 सालों में भारत का टेलीकॉम सेक्टर काफी बदल चुका है. तेज कॉम्पटीशन, डिजिटल सर्विसेज का तेजी से फैलाव और इंटरनेट डेटा खपत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने इस इंडस्ट्री को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. सस्ते मोबाइल प्लान, स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और 5G की शुरुआत ने कनेक्टिविटी को दूसरे स्तर पर पहुंचाया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नियमों के तहत यह इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रहा है, जहां लोग काम, मनोरंजन और बातचीत के लिए इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

मार्केट कैप और शेयर का हाल

भारत में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दो बड़ी कंपनियां हैं, जो बाजार में सबसे आगे हैं. इन दोनों कंपनियों के पास देश के आधे से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स की हिस्सेदारी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (जियो) का मार्केट कैप 18,59,023 करोड़ रुपये दर्ज किया गया और इसका शेयर 1,373.80 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,23,942 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,873.80 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.

कंपनियों का प्रोफाइल

भारती एयरटेल

भारत में मुख्यालय वाली एयरटेल, 15 देशों (भारत और अफ्रीका सहित) में 600 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा देती है. इसके अलावा, बांग्लादेश और श्रीलंका में भी संचालन है. ये भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर है. इसके अलावा, दुनिया की टॉप 3 मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों में से एक है. सेवाओं की बात करें तो 4G/5G मोबाइल, हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, डिजिटल एंटरटेनमेंट, डिजिटल पेमेंट्स, क्लाउड, साइबरसिक्योरिटी और IoT शामिल हैं. इंडस टावर्स लिमिटेड के जरिए पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज भी देती है.

रिलायंस जियो

2016 में लॉन्च हुई जियो ने भारत के टेलीकॉम मार्केट में क्रांति ला दी. दुनिया का सबसे बड़ा LTE और VoLTE नेटवर्क बनाया इससे इतर, इन-हाउस टेक्नोलॉजी से 5G लॉन्च किया. साथ ही सबसे ज्यादा 6G पेटेंट अपने नाम किया है. जियो ने खुद के सॉफ्टवेयर सिस्टम भी विकसित किए हैं. क्लाउड, गेमिंग और डिजिटल बिजनेस सॉल्यूशंस की सेवाएं भी देती है. जियो के किफायती प्लान और तेज तकनीक ने इसे रिकॉर्ड समय में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में ला खड़ा किया.

Q1FY26 के वित्तीय नतीजे

मैट्रिकभारती एयरटेलसाल-दर-साल वृद्धिरिलायंस जियोसाल-दर-साल वृद्धि
राजस्व (Revenue)₹49,463 करोड़+28.5%₹35,032 करोड़+19%
EBITDA₹28,167 करोड़+41.2%₹18,135 करोड़+24%
EBITDA मार्जिन56.9%51.8%
नेट प्रॉफिट₹7,422 करोड़+57.31%₹7,110 करोड़+25%

ऑपरेशनल हाइलाइट्स (जून 2025 तक)

मीट्रिकएयरटेलसालाना वृद्धि (%)जियोसालाना वृद्धि (%)
ग्राहक संख्या (जून 2025)43.61 करोड़49.81 करोड़
प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU)₹250+18.1%₹208.8+14.91%
कुल डेटा खपत (Q1FY26)2,284 करोड़ GB+21.5%5,470 करोड़ GB+24.1%
प्रति ग्राहक डेटा उपयोग26.9 GB37 GB

ये भी पढ़ें- ISRO, Vedanta और Cochin Shipyard हैं क्लाइंट्स, अब कंपनी देने जा रही है 50 रुपये का डिविडेंड, शेयर प्राइस है महज ₹23

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.