स्टॉक स्प्लिट के बाद PSU कंपनी दे रही सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रकम और रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों की हलचल हमेशा निवेशकों के लिए खास होती है. इस बार एक मिनीरत्न PSU ने ऐसा ऐलान किया है जिसने मार्केट में चर्चा बढ़ा दी है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के बाद निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का संकेत दिया है, जिसकी पूरी जानकारी सामने आ चुकी है.

डिविडेंड स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Dividend News: सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक कम चर्चित लेकिन मजबूत मिनीरत्न कंपनी ने अब तक का सबसे हाई डिविडेंड घोषित किया है. खास बात यह है कि कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट के बाद दूसरी बार डिविडेंड का ऐलान किया है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

कंपनी और बिजनेस प्रोफाइल

यह कंपनी है बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (Balmer Lawrie Investments Ltd.). यह एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है और बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड की प्रमुख हिस्सेदार है. मिनीरत्न कैटेगरी-I का दर्जा प्राप्त इस कंपनी का संचालन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन है. कंपनी और इसकी सहायक इकाइयां इंडस्ट्रियल पैकेजिंग, ग्रीस व ल्यूब्रिकेंट्स, लेदर केमिकल्स समेत कई सेक्टर में कारोबार करती हैं.

डिविडेंड इतिहास और यील्ड

बाल्मर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने अब तक 24 बार डिविडेंड घोषित किया है. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 3.80 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड दिया है. मौजूदा शेयर प्राइस 84.84 रुपये पर देखें तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 4.48 फीसदी बैठता है. इस बार कंपनी 4.30 रुपये का डिविडेंड दे रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर तय किया गया है. बीते 10 साल में कंपनी ने इन आकड़ों डिविडेंड दिया है :

यह भी पढ़ें: हर शेयर पर मिलेगा 110 रुपये का डिविडेंड! केवल एक दिन है आपके पास स्टॉक खरीदने का मौका; जानें डिटेल्स

कैसे है ये सबसे हाई वैल्यू डिविडेंड?

पहले कंपनी का फेस वैल्यू और शेयर स्ट्रक्चर अलग था. उस समय एक शेयर पर डिविडेंड राशि (जैसे ₹38) दिखती थी. हाल ही में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया है (यानी एक शेयर को छोटे हिस्सों में बांट दिया गया). जब स्टॉक स्प्लिट होता है, तो शेयर की कीमत कम हो जाती है और शेयर की संख्या बढ़ जाती है. इसके बाद डिविडेंड भी उसी हिसाब से एडजस्ट किया जाता है. 2025 का 4.30 रुपये डिविडेंड नए फेस वैल्यू (स्प्लिट के बाद) पर सबसे ऊंचा है. इसीलिए इसे रिकॉर्ड डिविडेंड या अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड कहा जा रहा है.

तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन

डिविडेंड घोषणा के साथ-साथ कंपनी ने जून 2025 तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं. इस तिमाही में कंपनी ने पिछले पांच क्वार्टर्स की तुलना में सबसे अधिक नेट सेल्स 683.48 करोड़ रुपये दर्ज की है. इतना ही नहीं, कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 20.30 रुपये तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. यह प्रदर्शन कंपनी की बेहतर लाभप्रदता और निवेशकों को मजबूत रिटर्न देने की क्षमता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.