ISRO, Vedanta और Cochin Shipyard हैं क्लाइंट्स, अब कंपनी देने जा रही है 50 रुपये का डिविडेंड, शेयर प्राइस है महज ₹23

Southern Gas Limited ने निवेशकों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने 23.81 रुपये के शेयर पर 50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. यानी, डिविडेंड राशि शेयर प्राइस से दोगुनी से भी अधिक है. यह घोषणा 61वें AGM (26 सितंबर 2025) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगी. Southern Gas मेडिकल और इंडस्ट्रियल गैसों के उत्पादन व सप्लाई में विशेषज्ञ है और इसके क्लाइंट्स में Vedanta, ISRO, Cochin Shipyard, Hindustan Zinc और Aditya Birla Group जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

सदर्न गैस लिमिटेड Image Credit: AI/canva

SOUTHERN GAS LIMITED: निवेशकों की नजर अक्सर उन कंपनियों पर रहती है जो समय-समय पर डिविडेंड देती रहती हैं. डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला मुनाफे का एक हिस्सा होता है. कंपनियां अपने निवेशकों को उनके विश्वास और धनराशि लगाने के बदले डिविडेंड देती हैं. नियमित डिविडेंड देने से निवेशकों का भरोसा बढ़ता है और वे लंबे समय तक शेयर होल्ड करते हैं. आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने डिविडेंड का ऐलान किया है. यह डिविडेंड कई मायनों में खास है क्योंकि कंपनी ने अपने शेयर प्राइस से दोगुने डिविडेंड का ऐलान किया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने कितने रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है.

शेयर की कीमत से दोगुने से ज्यादा है डिविडेंड

भारतीय शेयर बाजार में एक छोटी और कम चर्चित कंपनी Southern Gas Limited ने निवेशकों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है. कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है, जबकि इसका शेयर प्राइस सिर्फ 23.81 रुपये है. यानी डिविडेंड की रकम शेयर की कीमत से दोगुनी से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: 160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस

क्या है पूरा मामला

  • कंपनी का नाम: Southern Gas Limited
  • शेयर कीमत: 23.81 रुपये
  • डिविडेंड: 50 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 100 रुपये)
  • मार्केट कैप: सिर्फ 0.05 करोड़ रुपये
  • ट्रेडिंग वॉल्यूम: बेहद कम

डिविडेंड से जुड़ी अहम जानकारियां

कंपनी ने 100 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 50 रुपये (50 फीसदी) डिविडेंड देने की सिफारिश की है. हालांकि, अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं किया गया है. यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा, जो 61वें AGM (26 सितंबर, 2025) में लिया जाएगा. अगर मंजूरी मिलती है, तो AGM खत्म होने के 30 दिनों के अंदर डिविडेंड दिया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

Southern Gas Limited की स्थापना 1963 में हुई थी. यह दक्षिण भारत की प्रमुख गैस कंपनी है. कंपनी मेडिकल और इंडस्ट्रियल गैसों के उत्पादन व आपूर्ति में विशेषज्ञता रखती है. TSGL विभिन्न प्रकार की गैसें जैसे मेडिकल ऑक्सीजन, इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, हीलियम और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करती है.

TSGL के ग्राहकों में Vedanta, आदित्य बिरला ग्रुप, Jindal Steel, Hindustan Zinc, ISRO और Cochin Shipyard जैसी बड़ी कंपनियां व संस्थान शामिल हैं. यह कंपनी स्टील, अस्पताल, अंतरिक्ष अनुसंधान और शिपिंग जैसे उद्योगों को गैस सप्लाई करके दक्षिण भारत में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.