S&P Global ने SBI, एक्सिस बैंक सहित 7 बैंकों की बढ़ाई रेटिंग, एक ने 5 साल में दिया 960% रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट
भारत की संप्रभु क्रेडिट रेटिंग को 18 साल बाद ‘BBB’ पर अपग्रेड करने के एक दिन बाद, S&P Global Ratings ने 7 प्रमुख भारतीय बैंकों और 3 वित्तीय संस्थानों की लंबी अवधि की क्रेडिट रेटिंग में सुधार किया. इसमें SBI, ICICI, HDFC, Axis, Kotak Mahindra, Union Bank, Indian Bank के साथ Bajaj Finance, Tata Capital और L&T Finance शामिल हैं.

S&P Global Indian Bank Rating: भारत की आर्थिक मजबूती और वित्तीय क्षेत्र में सुधार को देखते हुए ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P Global Ratings ने शुक्रवार, 15 अगस्त को 7 भारतीय बैंकों और 3 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की लॉन्ग टर्म की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड कर दी. भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 18 साल बाद बढ़ाए जाने के एक दिन बाद एजेंसी ने ये यह कदम उठाया है. रेटिंग एजेंसी ने जिन बैंकों की रेटिंग में इजाफा किया है उनमें से कइयों ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दिया है. आइए सभी के बारे में जानते हैं.
किन बैंकों और कंपनियों की बढ़ी रेटिंग?
S&P Global ने जिन 7 बैंकों की रेटिंग अपग्रेड की, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं.
इसके अलावा 3 वित्तीय कंपनियां- बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस को भी रेटिंग में बढ़ोतरी का फायदा मिला.
क्या है एजेंसी का रुख?
S&P Global का कहना है कि भारत के वित्तीय संस्थान देश की मजबूत आर्थिक तेजी की रफ्तार के साथ आगे बढ़ते रहेंगे.
एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि अगले 1-2 सालों में भारतीय बैंक बेहतर एसेट क्वालिटी, मजबूत मुनाफाखोरी और बेहतर कैपिटलाइजेशन बनाए रखेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि देश में क्रेडिट रिस्क पहले की तुलना में काफी घटा है और वित्तीय संस्थान अधिक स्थिर स्थिति में हैं.
भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड का असर
S&P Global ने गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को भारत की क्रेडिट रेटिंग को 18 साल बाद ‘BBB’ पर अपग्रेड किया था. एजेंसी का मानना है कि भारत की अच्छी आर्थिक नीतियां और महंगाई पर नियंत्रण रखने वाला मॉनिटरी रुख अगले 2-3 साल तक विकास की गति बनाए रखेगा. एजेंसी ने यह भी कहा कि इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) ने देश में पेमेंट कल्चर और कानून व्यवस्था को मजबूत किया है, जिससे क्रेडिटर्स को फायदा हो रहा है और पुनर्गठन की प्रक्रिया को बढ़ावा मिला है.
इन कंपनियों की रेटिंग भी बढ़ी
भारत की रेटिंग अपग्रेड के साथ ही S&P Global ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प (ONGC), पावर ग्रिड कॉर्प, NTPC और टाटा पावर की क्रेडिट रेटिंग भी ‘BBB’ पर बढ़ाई है. इसके अलावा एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (India Exim) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प (IRFC) की लॉन्ग टर्म की क्रेडिट रेटिंग को भी ‘BBB’ में अपग्रेड किया गया है.
कंपनियों के शेयर प्राइस और रिटर्न हिस्ट्री पर एक नजर
कंपनी का नाम | शेयर प्राइस (₹) | 1 साल का रिटर्न (%) | 5 साल का रिटर्न (%) |
---|---|---|---|
SBI | 826.55 | 2.93 | 316.50 |
ICICI Bank | 1,427.30 | 21.99 | 289.97 |
HDFC Bank | 1,991.10 | 22.27 | 90.17 |
Axis Bank | 1,068.20 | -8.42 | 143.27 |
Kotak Mahindra Bank | 1,978.20 | 12.27 | 49.85 |
Union Bank | 134.84 | 17.10 | 355.54 |
Indian Bank | 668.25 | 22.39 | 960.71 |
Bajaj Finance | 861.45 | 32.43 | 157.15 |
L&T Finance | 202.08 | 26.30 | 236.32 |
ये भी पढ़ें- Q1FY26 में Airtel और Jio की जोरदार टक्कर! रेवेन्यू, प्रॉफिट और डेटा खपत में दिखी मजबूत बढ़त, जानें कौन आगे?
Latest Stories

Waaree Technologies, Ola और Vi समेत इन 10 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा किया आधा, एक साल में 68 फीसदी तक टूटे शेयर

Q1FY26 में Airtel और Jio की जोरदार टक्कर! रेवेन्यू, प्रॉफिट और डेटा खपत में दिखी मजबूत बढ़त, जानें कौन आगे?

ISRO, Vedanta और Cochin Shipyard हैं क्लाइंट्स, अब कंपनी देने जा रही है 50 रुपये का डिविडेंड, शेयर प्राइस है महज ₹23
