17000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक… अब इस PSU से मिला एक और टेंडर, निवेशकों को दिया 284% रिटर्न

PNC Infratech Limited को NHPC Limited से एक बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. 14 अगस्त 2025 को कंपनी को यह प्रोजेक्ट एक बोली प्रक्रिया के बाद मिला. कंपनी की मार्केट वैल्यू 7,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 17,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं.

इस PSU से मिला एक और प्रोजेक्ट Image Credit: Canva

PNC Infratech Limited को NHPC Limited से एक बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. 14 अगस्त 2025 को कंपनी को यह प्रोजेक्ट एक बोली प्रक्रिया के बाद मिला. इस प्रोजेक्ट में 300 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट बनाना है, जिसमें 150 मेगावाट/600 मेगावाट-घंटे की एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) भी शामिल है. इसमें 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता (PPA) होगा. यह समझौता प्रोजेक्ट शुरू होने की तारीख से 24 महीने बाद लागू होगा इस प्रोजेक्ट की लागत 3.13 रुपये प्रति किलोवाट-घंटे है.

फंडामेंटल्स पर रखें नजर

कंपनी की मार्केट वैल्यू 7,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 17,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिनमें 4,337 करोड़ रुपये के ऑर्डर ऐसे हैं जिनकी शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं हुई है. कंपनी के शेयर का पी/ई रेशियों 19.6 है, और इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 14 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर 235.70 रुपये से 28 फीसदी बढ़ चुका है.

क्या करती है कंपनी?

PNC Infratech एक जानी-मानी कंपनी है. यह सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के रनवे, बिजली ट्रांसमिशन लाइन और पानी से जुड़े प्रोजेक्ट बनाती है. यह कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण जैसी सभी सेवाएं देती है. यह कंपनी कई तरह के मॉडल पर काम करती है, जैसे ‘डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट-ट्रांसफर’ (DBFOT) और हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM).

बिजली की जरूरतों को पूरा करने में मिलेगी मदद

सोलर पावर और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के जरिए बिजली की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. पीएनसी इन्फ्राटेक की मजबूत स्थिति और अनुभव के कारण यह प्रोजेक्ट समय पर और अच्छे तरीके से पूरा होने की उम्मीद है. कंपनी का ऑर्डर बुक और उसकी वित्तीय स्थिति दिखाती है कि यह भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम है. इस प्रोजेक्ट से कंपनी की साख और बढ़ेगी, और यह भारत की सोलर एनर्जी पहल में योगदान देगी.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

डेटा सोर्स: BSE

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा