Pre-Open Market: Sensex में तेजी, NIFTY50 गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार के प्री-ओपन सेशन में तेजी का रुख देखने को मिला. आठ दिनों के लगातार गिरावट के बाद बुधवार को बाजार में रौनक लौटी. आज Pre-Open Market सेशन में SENSEX ने 1198 अंकों की जबरदस्त छलांग लगाई. हालांकि, NIFTY 50 में 269 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जबकि SUNSHI-RE, High Energy Batteries और SP Capital Financing जैसे स्टॉक्स तेजी के साथ उछले.

Pre-Open Market Image Credit: Canva/ Money9/Getty

Pre-Open Market Friday: 3 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले यानी Pre-open market session में BSE बेंचमार्क SENSEX तेजी के साथ खुला. 9 बजे इसमें 1198 से अधिक अंक की तेजी दर्ज की गई. वहीं NSE बेंचमार्क NIFTY50 में 269 अंक गिरावट देखने को मिली. पिछले 8 कारोबारी दिवस से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था, लेकिन बुधवार को बाजार में रौनक लौटी और दोनों इंडेक्स हरा निशान में बंद हुआ. हालांकि 9 बजे के बाद दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव होता रहा.

फोकस में रहे ये तीन स्टॉक

SUNSHI-RE – इस कंपनी के शेयर में सबसे अधिक 37 फीसदी से अधिक का उछाल आया. पिछले कारोबारी दिवस में भी इसमें तेजी आया था.

High Energy Batteries India – इसके शेयर में 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के बाद इस स्टॉक के शेयर 649 रुपये पर पहुंच गई.

SP Capital Financing – एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद यह 60.27 रुपये पर पहुंच गए.

कैसा था बुधवार को बाजार का हाल?

शेयर मार्केट में बुधवार को जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 700 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं निफ्टी में 200 अंक से ज्यादा की तेजी आई. दिन के आखिर में 0.89% की तेजी के साथ 715.69 अंक बढ़कर Sensex 80,983.31 अंक पर बंद हुआ. दिन के आखिर में निफ्टी 0.92% तेजी के साथ 225.20 अंक चढ़कर 24,836.30 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढे़ं: 8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, फंडामेंटल भी बेहतर, अब रेलवे कंपनी के हाथ लगी एक और कामयाबी, स्‍टॉक पर रखें नजर

बाजार के ट्रिगर प्वाइंट्स

1 अक्टूबर से अमेरिका में निर्यात होने वाले ब्रांडेड दवाओं और फर्नीचर प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगना शुरू हो गया. हालांकि Pfizer ने अमेरिकी प्रशासन के साथ अहम समझौता किया, जिसके तहत चुनिंदा दवाओं की कीमतें घटाईं जाएंगी. इस समझौते के बाद बुधवार को फार्मा सेक्टर में जबरदस्त तेजी दिखी. अमेरिका में शटडाउन का असर भी दलाल स्ट्रीट पर दिख सकता है.

अमेरिकी प्रशासन की ओर से H-1B वीजा पर 88 लाख रुपये की फीस के कारण आईटी सेक्टर भी दबाव में है. इंडिया-अमेरिका ट्रेड डील फिर से पटरी पर आने लगी है. इसके बाद आईटी, फार्मा, ऑटो सेक्टर में उछाल देखा जा सकता है. सितंबर में Maruti और Hero की अच्छी बिक्री हुई.

साथ ही सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. भारत में सोना 1,16,000 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है. अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रहती है तो सोने की कीमतों में तेजी बनी रहेगी. इसका असर बाजार पर साफ दिखेगा. निवेशक निवेश के सुरक्षित उपाय की तरफ रुख करेंगे.

यह भी पढे़ं: फंड जुटाने की तैयारी में लगी Krishival Foods, 5 साल में 1017% का मल्टीबैगर रिटर्न, टिकी है निवेशकों की नजर