Tata Motors के शेयर में बना उछाल वाला पैटर्न, एक्सपर्ट ने बताया कब करना है BUY, इतने रुपये तक जाएगा स्टॉक
Tata Motors Share Target Price: 1 अक्टूबर 2024 को शेयर 984 रुपये के हाई लेवल पर पहुचा था, लेकिन यह अपनी गति को बरकरार रखने में असफल रहा. 30 सितंबर 2025 को यह 680 रुपये पर बंद हुआ, जो 30 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्शाता है. टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार की सुबह 718 रुपये पर ओपन हुआ.

Tata Motors Share Target Price: ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने हाल ही में डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न के लोअर बैंड के ऊपर सपोर्ट प्राप्त किया, जिससे टेक्निकल रूप से शेयर में उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट इस ऑटो स्टॉक पर बुलिश हैं और उनका कहना है कि जल्द ही शेयर 800 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है.
बरकरार नहीं रख सका रफ्तार
1 अक्टूबर 2024 को शेयर 984 रुपये के हाई लेवल पर पहुचा था, लेकिन यह अपनी गति को बरकरार रखने में असफल रहा. 30 सितंबर 2025 को यह 680 रुपये पर बंद हुआ, जो 30 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्शाता है. हालांकि, पांच दिनों में शेयर में ठीक-ठाक तेजी देखने को मिली है और ये शुक्रवार 3 अक्टूबर को 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 720.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न
बीएसई सेंसेक्स का भी हिस्सा इस ऑटोमोबाइल शेयर ने पिछले हफ्ते डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न के निचले बैंड के ऊपर सपोर्ट प्राप्त किया, जिससे पता चलता है कि तेज रफ्तार अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं.
सिमेट्रिकल ट्रायंगल एक चार्ट पैटर्न है, जो तब बनता है जब शेयर की कीमत लोअर हाई और हाई लो स्तर बनाती है और एक ट्रायंगल में परिवर्तित हो जाती है. यह कंसोलिडेशन को दर्शाता है, जहां न तो खरीदारों और न ही विक्रेताओं का स्पष्ट कंट्रोल होता है.
टाटा मोटर्स डीमर्जर
1 अक्टूबर से प्रभावी, टाटा मोटर्स के डीमर्जर से, इस प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) व्यवसाय दो स्वतंत्र लिस्टेड कंपनियों में विभाजित हो जाएंगे. रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के शेयर रखने वालों को टाटा मोटर्स में उनके प्रत्येक शेयर के बदले नई CV कंपनी का एक इक्विटी शेयर मिलेगा. टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के नवंबर की शुरुआत तक लिस्टेड होने की उम्मीद है.
800 के पार जाएगा शेयर
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने टाटा मोटर्स के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि 735 रुपये का हमने पहले छोटा टारगेट दिया था, जो हिट हो गया है. इसलिए प्रॉफिटबुकिंग की सलाह हमने दी है. 665 रुपये के आसपास हमने निवेश करने की सलाह दी थी. स्टॉक जैसे ही फिर से 735 रुपये के ऊपर निकलेगा, तो लॉन्ग करने की शुरुआत करेंगे और टारगेट 810 रुपये रहेगा. यानी अगर किसी को निवेश करना है, तो 736 रुपये के ऊपर एंट्री कर सकते हैं.
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार की सुबह 718 रुपये पर ओपन हुआ औैर 739 रुपये के हाई तक गया. इसका आज का लो लेवल 718.35 रुपये है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक में 7 फीसदी की जोरदार तेजी, लगातार तीसरे दिन उछाल; अभी और 38% चढ़ सकता है स्टॉक

एक साल में ₹3 से ₹174 पार पहुंचा स्टॉक, अब आए 2 धमाकेदार अपडेट, UAE-सिंगापुर तक फैला कारोबार

HAL के बाद BEL बनेगा डिफेंस का नया सितारा! कर्जमुक्त है कंपनी, रिटर्न और ऑर्डर बुक भी दमदार
