इस डिफेंस स्टॉक में 7 फीसदी की जोरदार तेजी, लगातार तीसरे दिन उछाल; अभी और 38% चढ़ सकता है स्टॉक

Data Patterns Shares: इस डिफेंस स्टॉक में एक साल में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से अब तक 11.49 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्म को डिफेंस एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि सरकार ने वित्त वर्ष 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है.

डेटा पैटर्न्स के शेयरों में जोरदार तेजी के पीछे क्या है कारण? Image Credit: Freepik

Data Patterns Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के डिफेंस सेक्टर के शेयर डेटा पैटर्न्स के पिछले बंद भाव से 38 फीसदी उछाल के अनुमान लगाए जाने के बाद, शुक्रवार 3 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 3,640 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि पिछला बंद भाव 2629.55 रुपये था. बीएसई पर डेटा पैटर्न्स का शेयर शुक्रवार को 6.84 फीसदी बढ़कर 2809.60 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 15,552 करोड़ रुपये हो गया. आज लगातार तीसरे सत्र में शेयर में तेजी आई है.

22 फीसदी चढ़ा है शेयर

डेटा पैटर्न्स के शेयरों में एक साल में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से अब तक 11.49 फीसदी की तेजी आई है. शेयर का एक वर्षीय बीटा 1.4 है, जो इस अवधि के दौरान औसत अस्थिरता दर्शाता है.

टेक्वनिकल रूप से, डेटा पैटर्न्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 48.1 है, जो दर्शाता है कि शेयर न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड. डेटा पैटर्न्स का शेयर 5 डेज, 10-डेज, 20-डेज, 100-डेज और 200-डेज मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.

क्यों पॉजिटिव है ब्रोकरेज?

गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि अगले 20 वर्षों में घरेलू डिफेंस कुल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) वित्तीय वर्ष 2025 की तुलना में छह गुना से अधिक बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. यह टेक्निकल पिरामिड के निचले स्तर पर स्वदेशीकरण की संभावनाओं को लेकर भी पॉजिटिव है.

ब्रोकरेज फर्म को डिफेंस एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि सरकार ने वित्त वर्ष 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल यह 23,600 करोड़ रुपये था.

क्या करती है कंपनी?

डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड एक भारत-आधारित वर्टिकली इंटीग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो स्वदेशी रूप से डेवलप डिफेंस प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज को सर्विसेज प्रदान करता है. इसके पोर्टफोलियो में COTS बोर्ड, ATE और टेस्ट सिस्टम्स, स्पेस सिस्टम्स और रेडियो फ़्रीक्वेंसी एवं माइक्रोवेव शामिल हैं. यह COTS मॉड्यूल उत्पादों को डिजाइन करता है, जिनका उपयोग मजबूत एप्लिकेशन और ऑटोमेटिक उपकरण प्लेटफॉर्म में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Tata Capital vs LG Electronics IPO: किस कंपनी का इश्यू हैप्पी करेगा आपकी दिवाली? जानें- किसमें निवेश पर हो सकती है बंपर कमाई

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.