4 ट्रांसमिशन कंपनियों के पास हैं ₹29,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स, जानें कहां तक फैला है कारोबार, शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार

भारत के पावर सेक्टर में ट्रांसमिशन कंपनियों की ऑर्डर बुक में तेज विस्तार देखा जा रहा है. सितंबर 2025 तक कई कंपनियों के पास ₹29,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे लंबे समय तक राजस्व की मजबूत संभावनाएं बन रही हैं. ग्रिड विस्तार और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश इस ग्रोथ का मुख्य आधार हैं.

transmission stocks

भारत का पावर सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रमुख ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कंपनियों ने सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड स्तर की ऑर्डर बुक रिपोर्ट की है, जिनमें से कुछ कंपनियों के पास ₹29,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स हैं. ग्रिड विस्तार, रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन और देशव्यापी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड में भारी निवेश के कारण ये कंपनियां मजबूत विकास के लिए तैयार हैं. लगातार मांग और स्थिर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन से इन कंपनियों की ग्रोथ क्षमता मजबूत बनी हुई है. हम आपको ऐसी ही 4 ट्रांसमिशन कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिसके पास बड़े ऑर्डर बुक है. आप इनके शेयर पर नजर रख सकते हैं.

कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड

कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने 30 सितंबर 2025 तक कुल ₹64,682 करोड़ की ऑर्डर बुक की घोषणा की है, जिसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का योगदान सबसे अधिक है. कंपनी का काम बिजली, फैक्ट्रियों, पानी, रेलवे, शहरी विकास और ऑयल-गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तक फैला हुआ है और यह 75 से अधिक देशों में परियोजनाएं संभाल रही है.

  • मार्केट कैप: ₹20,251.06 करोड़
  • शेयर मूल्य: ₹1,185.85
  • कुल ऑर्डर बुक: ₹64,682 करोड़ (30 सितंबर 2025 तक)
  • ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) का योगदान: ₹26,275 करोड़ (40%)
  • अन्य सेक्टर: बिल्डिंग एंड फैक्ट्री, वॉटर, ऑयल एंड गैस, रेलवे और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर
  • कंपनी वैश्विक स्तर पर 75 देशों में ईपीसी प्रोजेक्ट्स निष्पादित करती है

KEC इंटरनेशनल लिमिटेड

  • मार्केट कैप: ₹18,740.48 करोड़
  • शेयर मूल्य: ₹704
  • कुल ऑर्डर बुक व L1 पोजिशन: ₹44,000 करोड़
  • T&D की हिस्सेदारी: 65% (लगभग ₹29,000 करोड़)
  • कंपनी 110 से ज्यादा देशों में ट्रांसमिशन, रेलवे, सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर और ऑयल एंड गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स को लागू करती है

Siemens Energy India Limited

  • मार्केट कैप: ₹1,10,593.22 करोड़
  • शेयर मूल्य: ₹3,105.50
  • ऑर्डर बैकलॉग: ₹16,205 करोड़ (47% की वृद्धि)
  • कंपनी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, ग्रिड टेक्नोलॉजी और एनर्जी स्टोरेज सहित संपूर्ण वैल्यू चेन में काम करती है.

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड

  • मार्केट कैप: ₹7,645.88 करोड़
  • शेयर मूल्य: ₹569.50
  • ऑर्डर बुक (L1 सहित): ₹17,799 करोड़
  • T&D की हिस्सेदारी: ₹14,059 करोड़ (93%)
  • कंपनी 1200 kV तक की ट्रांसमिशन लाइनों और 765 kV तक के सबस्टेशन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है और 60 से अधिक देशों में सेवाएं देती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले वर्षों में बिजली की मांग बढ़ने, रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार और राष्ट्रीय ग्रिड आधुनिकीकरण पर सरकार के बड़े निवेश की वजह से ट्रांसमिशन सेक्टर की इन कंपनियों के लिए विकास के अवसर और मजबूत होंगे. कंपनियों की ऑर्डर बुक का आकार दिखाता है कि पावर सेक्टर में निवेश की तेज रफ्तार भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.