2026 से बदल जाएंगी स्टॉक्स की कैटेगरी, कई दिग्गज लार्जकैप से होंगे बाहर
भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 2026 से AMFI Rejig के तहत स्टॉक्स की कैटेगरी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नई सूची के अनुसार कई मिडकैप कंपनियां लार्जकैप में शामिल हो सकती हैं, जबकि कुछ दिग्गज लार्जकैप स्टॉक्स मिडकैप में डाउनग्रेड किए जा सकते हैं. इसके साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप से जुड़ी कई कंपनियों की स्थिति भी बदलेगी.
AMFI Rejig 2026: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में वर्ष 2026 की शुरुआत से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी AMFI द्वारा स्टॉक्स के मार्केट कैप के आधार पर होने वाली री-जिग को लेकर अहम संकेत सामने आए हैं. नुवामा अल्टरनेटिव और क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, AMFI जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में नई स्टॉक कैटेगरी सूची जारी कर सकता है, जो फंड मैनेजर्स के निवेश निर्णय के लिए मानक बनेगी. इस बार के री-जिग में कई बड़े बदलाव संभावित हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मिडकैप कैटेगरी में शामिल मुथूट फाइनेंस, HDFC AMC, केनरा बैंक, बॉश, कमिंस इंडिया, पॉलीकैब, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कैपिटल, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और लिस्टिंग के बाद ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को लार्जकैप कैटेगरी में अपग्रेड किया जा सकता है.
लार्जकैप से मिडकैप में फिसल सकते हैं कई बड़े नाम
नुवामा की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ मौजूदा लार्जकैप कंपनियों को मिडकैप श्रेणी में डाउनग्रेड किया जा सकता है. इनमें इंफो एज इंडिया, ल्यूपिन, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, हैवेल्स इंडिया, जायडस लाइफसाइंसेस, REC, इंडस टावर्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, मैनकाइंड फार्मा, JSPL और श्री सीमेंट जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
स्मॉलकैप से मिडकैप में एंट्री करेंगे ये शेयर
रिपोर्ट के मुताबिक एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज और पूनावाला फिनकॉर्प को स्मॉलकैप से मिडकैप में अपग्रेड किया जा सकता है. इसके अलावा हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियां जैसे Grow, Lenskart, HDB Financial, Meesho, Anthem Biosciences और PhysicsWallah को भी मिडकैप कैटेगरी में रखा जा सकता है.
मिडकैप से स्मॉलकैप में जा सकते हैं ये स्टॉक्स
नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार सोना BLW, गुजरात गैस, LIC हाउसिंग फाइनेंस, AIA इंजीनियरिंग, मेट्रो ब्रांड्स, अजंता फार्मा, हॉनीवेल ऑटोमेशन, एक्साइड इंडस्ट्रीज, KPIT Tech, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, AWL एग्री, NCL इंडिया और टाटा ELXSI को मिडकैप से स्मॉलकैप श्रेणी में डाला जा सकता है. वहीं अर्बन कंपनी, JSW सीमेंट, EPACK Prefab, आनंद राठी शेयर्स, पाइन लैब्स, पेस डिजिटेक और स्टड्स एक्सेसरीज़ जैसी अधिकांश नई लिस्टिंग्स को स्मॉलकैप में रखा जा सकता है.
मार्केट कैप कट-ऑफ में भी होगा बदलाव
वर्तमान ट्रेंड के अनुसार लार्जकैप के लिए मार्केट कैप कट-ऑफ बढ़कर लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो जून में 91,600 करोड़ रुपये था. वहीं मिडकैप का कट-ऑफ भी बढ़कर लगभग 34,800 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जो पहले 30,700 करोड़ रुपये था. यह पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी और नई कैटेगरी 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगी.
Latest Stories
4 ट्रांसमिशन कंपनियों के पास हैं ₹29,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स, जानें कहां तक फैला है कारोबार, शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार
इस डिफेंस कंपनी का ₹50,000 करोड़ का विशाल ऑर्डर बुक पाइपलाइन, FY26 में 30% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, शेयर पर रखें नजर
इस केमिकल कंपनी को मिला ऐंटी कैंसर कंपाउंड्स के लिए US पेटेंट, 17% तक भागा शेयर, 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
