कनाडा में R&D सेंटर, US FDA-WHO ने भरोसे की ठोक रखी है मुहर; अब ये फार्मा कंपनी ला रही ₹1377 करोड़ का IPO
एक भारतीय फार्मा कंपनी, जिसने रिसर्च और इनोवेशन के दम पर अमेरिका और कनाडा में अपनी खास पहचान बनाई है, अब निवेशकों के बीच चर्चा में है. इसकी तेजी से बढ़ती ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय मंजूरियां इसे खास बनाती हैं. आने वाले दिनों में यह कंपनी बाजार में बड़ी हलचल मचा सकती है.

फार्मा सेक्टर की एक कंपनी शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी ने अपने 1377.5 करोड़ रुपये के IPO की घोषणा की है, जो 9 अक्टूबर से निवेशकों के लिए खुलेगा. खास बात यह है कि यह कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और कनाडा तक अपनी पकड़ बना चुकी है. इसके पास भारत और कनाडा में अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर हैं, जिन्हें अमेरिकी दवा नियामक संस्था US FDA और WHO जैसे बड़े संस्थानों की मंजूरी मिल चुकी है. यह कंपनी है Rubicon Research.
आईपीओ का साइज और स्ट्रक्चर
कंपनी ने इस पब्लिक ऑफरिंग के लिए 461 से 485 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा और 13 अक्टूबर को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 8 अक्टूबर को होगी. कुल 1,377.5 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 500 करोड़ रुपये का हिस्सा फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 877.5 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएगा. मौजूदा प्रमोटर General Atlantic Singapore RR Pte Ltd इस OFS के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटाएगा.
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से ₹310 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज उतारने में करेगी. इसके अलावा, कुछ हिस्सा रणनीतिक अधिग्रहण, विस्तार योजनाओं और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाया जाएगा. इस इश्यू में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों और 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. कंपनी का स्टॉक 16 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है.
शेयरहोल्डिंग और प्रमोटर
General Atlantic कंपनी का बड़ा प्रमोटर है, जो कई ट्रांजैक्शन के बाद भी करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखता है. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों में Pratibha Pilgaonkar, Sudhir D Pilgaonkar, Parag S Sancheti, Surabhi P Sancheti और Sumant S Pilgaonkar शामिल हैं.
कंपनी का कारोबार और फाइनेंस
Rubicon Research एक दवा निर्माण कंपनी है, जिसका जोर रिसर्च और नवाचार पर है. इसका पोर्टफोलियो खास तौर पर स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स और ड्रग-डिवाइस कॉम्बिनेशन उत्पादों पर आधारित है, जो अमेरिका जैसे रेगुलेटेड बाजारों में बड़ी मांग रखते हैं. जून 2025 में कंपनी ने Alkem Laboratories का पिथमपुर स्थित फॉर्मुलेशन प्लांट ₹149 करोड़ में खरीदा, जिससे इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: TATA Capital IPO को लेकर हैं एक्साइटेड? जानें Peer कंपनियों की बाजार में कैसी धाक; JIO-SBI Card की कुर्सी खतरे में
कंपनी की ग्रोथ दर बेहद तेज रही है. वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच इसकी आय 75.89% की CAGR दर से बढ़ी, जो उद्योग औसत से सात गुना ज्यादा है. वित्त वर्ष 2025 में इसे 12 ANDA और 1 NDA मंजूरी मिली. अब तक कंपनी को US FDA से 81 मंजूरी मिल चुकी हैं, जिनमें से 70 प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे जा चुके हैं. अमेरिका में यह पहले ही 66 उत्पाद बेच रही है, जिनसे उसे ₹195 मिलियन की आय हुई. इनमें से कई प्रोडक्ट्स का बाजार में 25% से ज्यादा हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

LG IPO में लगा रहे हैं पैसा, जान लें कंपनी कितनी देसी- कितनी विदेशी, GMP भर रहा फर्राटा, एक्सपर्ट बोले कर लो ये काम

WeWork IPO की सुस्त शुरुआत, GMP भी हुआ फुस, रिटेल निवेशकों से ठंडा रिस्पांस, जानें क्या कहते हैं दिग्गज

TATA Capital IPO को लेकर हैं एक्साइटेड? जानें Peer कंपनियों की बाजार में कैसी धाक; JIO-SBI Card की कुर्सी खतरे में
