TATA Capital IPO को लेकर हैं एक्साइटेड? जानें Peer कंपनियों की बाजार में कैसी धाक; JIO-SBI Card की कुर्सी खतरे में
निवेशकों की नजरें अब फाइनेंशियल सेक्टर की ओर टिक गई हैं. बड़ी कंपनियों के बीच मुकाबला तेज हो रहा है और निवेशक भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कौन सी कंपनी इस रेस में सबसे आगे निकलेगी और किस पर रहेगा बाजार का भरोसा, यही सबसे बड़ा सवाल है.

TATA Capital Peer Comparison: 6 अक्टूबर से टाटा कैपिटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और निवेशकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह है. टाटा ग्रुप की इस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का मार्केट कैप पहले से ही 1.38 लाख करोड़ रुपये है. आईपीओ आने से पहले यह जानना जरूरी है कि कंपनी किन-किन कंपनियों के साथ मुकाबले में है और इस सेक्टर के प्रमुख खिलाड़ी जैसे बाजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, मुथूट, श्रीराम फाइनेंस, चोलामंडलम और SBI कार्ड्स का मौजूदा हाल कैसा है.
बाजार पूंजीकरण और वैल्यूएशन
इस सेक्टर में सबसे बड़ा मार्केट कैप बाजाज फाइनेंस का है, जो 6.12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वहीं, जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये पर खड़ा है, जो तेजी से बढ़ते नए खिलाड़ी को दर्शाता है. टाटा कैपिटल 1.38 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ मजबूत स्थिति में है. इसके अलावा चोलामंडलम इंवेस्टमेंट फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़, मुथूट फाइनेंस 1.26 लाख करोड़, श्रीराम फाइनेंस 1.20 लाख करोड़ और एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट 83 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर हैं. अब टाटा कैपिटल की बाजार में एंट्री से बजाज फाइनेंस को छोड़ सबकी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है.
पीई रेशियो की बात करें तो बाजाज फाइनेंस का 35.14, चोलामंडलम का 29.55 और एसबीआई कार्ड्स का 44.44 है. जियो फाइनेंशियल का पीई 117.84 है, जो काफी ऊंचा है. मुथूट फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस के पीई क्रमशः 20.49 और 12.47 हैं.
रिटर्न और प्रॉफिटेबिलिटी
रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) में बाजाज फाइनेंस 3.56% और मुथूट 4.01% पर सबसे आगे हैं.

प्रॉफिटेबिलिटी की बात करें तो बाजाज फाइनेंस 4,699.61 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमा रही है. श्रीराम फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 2,159 करोड़, मुथूट फाइनेंस 2,016 करोड़ और चोलामंडलम 1,137 करोड़ रुपये है. टाटा कैपिटल भी 989.89 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ अच्छे स्तर पर है, जबकि एसबीआई कार्ड्स का मुनाफा 555 करोड़ रुपये और जियो फाइनेंशियल का 324 करोड़ रुपये है.
रेवेन्यू और ग्रोथ
वर्ष 2025 में पहली तिमाही के ऑपरेटिंग रेवेन्यू आंकड़े में बाजाज फाइनेंस सबसे आगे है, जिसने 19,523.88 करोड़ रुपये की आय दर्ज की. श्रीराम फाइनेंस 11,536 करोड़ और टाटा कैपिटल 7,664 करोड़ रुपये पर है. हालांकि रेवेन्यू ग्रोथ YOY पैमाने पर में जियो फाइनेंशियल 46.58% और मुथूट फाइनेंस 44.17% के साथ शीर्ष पर है. टाटा कैपिटल ने भी 55.89% की सालाना बढ़त दिखाई है, जो निवेशकों के लिए उत्साहजनक संकेत है.
कौन है सेक्टर लीडर?
फाइनेंशियल सर्विसेज स्पेस में आज भी बाजाज फाइनेंस मार्केट लीडर है. यह कंपनी मार्केट कैप, प्रॉफिट और रिटर्न के मामले में सबसे आगे है. वहीं, जियो फाइनेंशियल नई एंट्री के बावजूद तेज ग्रोथ दर दिखा रही है. मुथूट और श्रीराम फाइनेंस भी प्रॉफिटेबिलिटी और ROE में मजबूत हैं.
यह भी पढ़ें: Zomato, Bluestone, Urban Co. समेत इन IPO ने बनाया अरबपति, 600 करोड़ बने 56000 करोड़; दिग्गज अब भी कर रहे होल्ड
टाटा कैपिटल का आईपीओ ऐसे समय पर आ रहा है जब सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी चरम पर है. कंपनी की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत बाजार स्थिति इसे आकर्षक बनाती है. अब देखना होगा कि आईपीओ के दौरान एफआईआई और रिटेल निवेशक किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कनाडा में R&D सेंटर, US FDA-WHO ने भरोसे की ठोक रखी है मुहर; अब ये फार्मा कंपनी ला रही ₹1377 करोड़ का IPO

दोगुना हुआ इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन दमदार, हो सकती है ₹40000 तक की कमाई! आज आखिरी मौका

बुलडोजर बनाने वाली कंपनी के शेयरों का आज होगा मार्केट डेब्यू, GMP है सॉलिड, जानें एक लॉट में कितना होगा फायदा
