टाटा ग्रुप के इस शेयर में रैली, एक साल के हाई पर पहुंचा स्टॉक, इस सेक्टर के ये शेयर भी मचा रहे तहलका!
मूडीज का मानना है कि भारत में स्टील की मांग 2030 तक 5-7 फीसदी CAGR से बढ़ेगी. सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी इसमें बड़ी भूमिका निभाएंगे. साथ ही सरकार ने अप्रैल से 200 दिनों के लिए कुछ स्टील इंपोर्ट पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है, जिससे घरेलू कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा.

Tata Steel Share Price: मेटल स्टॉक के शेयरों में लगातार तेजी जारी है. शुक्रवार को स्टील सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. टाटा स्टील, JSW स्टील, सेल (SAIL) और जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी रही. टाटा स्टील 174.70 रुपये तक पहुंचा जो इसके जून 2024 के रिकॉर्ड के करीब है, वहीं JSW स्टील ने 1,161 रुपये का नया हाई छू लिया.
JSW स्टील को मूडीज से पॉजिटिव आउटलुक
1 अक्टूबर 2025 को JSW स्टील ने ऐलान किया कि Moody’s Ratings ने इसका आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया है. मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक JSW स्टील का ऑपरेटिंग स्केल काफी बड़ा हुआ है और कंपनी भारत की सबसे बड़ी स्टील प्रोड्यूसर बन गई है.
कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से आने वाले समय में कमाई और मजबूत होगी. इसके चलते FY26 में कंपनी की आय लगभग 30,000 करोड़ रुपये और FY27 में 35,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि FY25 में यह 22,300 करोड़ रुपये रही थी.
JSW स्टील का एक्सपेंशन
- पिछले 15 महीनों में JSW स्टील की प्रोडक्शन कैपेसिटी 20 फीसदी बढ़कर 35.7 MTPA हो चुकी है.
- 2028 तक इसमें और 20 फीसदी बढ़ोतरी की योजना है.
- यह विस्तार कंपनी की कमाई और क्रेडिट मेट्रिक्स को लगातार मजबूत करेगा.
स्टील सेक्टर का आउटलुक
मूडीज का मानना है कि भारत में स्टील की मांग 2030 तक 5-7 फीसदी CAGR से बढ़ेगी. सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल एक्टिविटी इसमें बड़ी भूमिका निभाएंगे. साथ ही सरकार ने अप्रैल से 200 दिनों के लिए कुछ स्टील इंपोर्ट पर 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाई है, जिससे घरेलू कंपनियों को सीधा फायदा मिलेगा.
कंपनियों की मजबूती
JSW स्टील तेजी से एक्सपेंशन कर रहा है और ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. टाटा स्टील, भारत की सबसे पुरानी और बड़ी स्टील कंपनी, भारत में कैपेसिटी एक्सपेंशन और यूरोप में एफिशिएंसी सुधार पर काम कर रही है. कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और लगातार डिमांड इसे लंबी रेस का खिलाड़ी बना रही है.
इसे भी पढ़ें- दोगुना हुआ इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन दमदार, हो सकती है ₹40000 तक की कमाई! आज आखिरी मौका
JSW स्टील का शेयर परफॉर्मेंस
3 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:50 बजे शेयर 1,167.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद से 1.88 फीसदी ऊपर है. एक महीने में यह शेयर 8.91 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52-वीक हाई 1,175.80 रुपये और लो 880 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में ताबड़तोड़ रैली, फिर आई बड़ी बिकवाली, अब दनादन भाग रहा शेयर; भाव ₹50 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

छोटे लेकिन ताकतवर, 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 5 स्टॉक्स; 3 साल में 400 फीसदी तक का रिटर्न

UNICEF से मिला ऑर्डर, शेयरों की जमकर हुई खरीदारी; US, जर्मनी समेत 36 देशों में एक्सपोर्ट जारी, क्या आप जानते हैं ये स्टॉक?

52 वीक हाई से 48% टूटा शेयर का भाव, FIIs ने भी झाड़ा पल्ला; इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों का किया नुकसान
