छोटे लेकिन ताकतवर, 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 5 स्टॉक्स; 3 साल में 400 फीसदी तक का रिटर्न
स्टॉक मार्केट में इस समय कई छोटे और मिड कैप स्टॉक्स 50 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. इन कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत है, कर्ज कम है और कैश फ्लो बेहतर है. ऐसे में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए ये स्टॉक्स रिस्क मैनेज्ड और हाई रिटर्न वाले अवसर बन सकते हैं. इनमें Syngene, Inox Wind, PG Electroplast, Jyoti CNC और Poly Medicure जैसे मजबूत स्टॉक्स शामिल हैं.

Discounted Stocks: अगर आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकें, तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि मार्केट में इस समय कई ऐसे स्टॉक्स मौजूद हैं जो डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. अगर इन पर अभी दांव लगाया जाए तो लंबे समय में ये फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन स्टॉक्स पर अभी 50 फीसदी तक डिस्काउंट है लेकिन इनकी मजबूत फाइनेंशियल स्थिति, कम कर्ज और बेहतर कैश फ्लो के चलते रिकवरी की संभावना है. इसलिए ये उतार चढ़ाव वाले मार्केट में भी टिके रहते हैं और निवेशकों को भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. तो आइए ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
Syngene International Limited
Syngene International की मार्केट कैप 25,604 करोड़ है और इसके शेयर 3 सितंबर को 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 635 रुपये पर बंद हुआ. 52 वीक हाई से यह स्टॉक 33.7% डिस्काउंट पर है. कंपनी 1993 में स्थापित हुई और यह फार्मा, बायोटेक और कंज्यूमर गुड्स के लिए रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देती है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 10.63% बढ़कर 874 करोड़ और नेट प्रॉफिट 14.47% बढ़कर 87 करोड़ हुआ.
Inox Wind Limited
Inox Wind के शेयर शुक्रवार को 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 141 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 24,591 करोड़ है और शेयर 142 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले 3 साल में इसने 241 फीसदी रिटर्न दिया है. 52 वीक हाई से यह 39% डिस्काउंट पर है. कंपनी वाइंड टरबाइन जेनरेटर बनाती है और भारत में वाइंड एनर्जी सॉल्यूशंस देती है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 29% बढ़ा और नेट प्रॉफिट 130% बढ़कर 97 करोड़ हुआ.
PG Electroplast Limited
PG Electroplast की मार्केट कैप 14708 करोड़ है. इसके शेयर शुक्रवार को 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 514 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 402 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई से यह स्टॉक 51% डिस्काउंट पर है. यह इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस कंपनी है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 13.85% बढ़कर 1,504 करोड़ हुआ, जबकि नेट प्रॉफिट 20% घटकर 67 करोड़ रहा.
Jyoti CNC Automation Limited
Jyoti CNC Automation की मार्केट कैप 20,326 करोड़ है और शेयर आज 3 सितंबर को 4.89 फीसदी की तेजी के साथ 920 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 149 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 वीक हाई से यह स्टॉक 40.5% डिस्काउंट पर है. यह CNC मशीन टूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 13% बढ़ा और नेट प्रॉफिट 39% बढ़कर 71 करोड़ हुआ.
Poly Medicure Limited
Poly Medicure की मार्केट कैप 19,220 करोड़ है. इसके शेयर शुक्रवार को 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1910 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 वीक हाई से यह स्टॉक 43.3% डिस्काउंट पर है. यह हाई क्वालिटी मेडिकल डिवाइस बनाती है. Q1 FY26 में रेवेन्यू 4.68% बढ़ा और नेट प्रॉफिट 25.68% बढ़कर 93 करोड़ हुआ.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

6 महीने में 263 फीसदी तक रिटर्न: 100 रुपये से कम कीमत वाले इन 4 स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, आपने खरीदा है?

इस डिफेंस PSU कंपनी ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:2 के रेशियो में बटेंगे शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

5 साल में 3254% मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी अब DRDO से जुड़ी, क्या आपने इस स्टॉक को देखा?
