5 साल में ताबड़तोड़ रैली, फिर आई बड़ी बिकवाली, अब दनादन भाग रहा शेयर; भाव ₹50 से कम

कुल मिलाकर, One Point One Solutions ने लंबी अवधि में निवेशकों को 3,200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि शेयर अभी अपने हाई से नीचे है. पिछले क्वार्टर में यह 5.2 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में 32.78 फीसदी टूटा है. हालांकि इस अपडेट के बाद निवेशकों के रडार पर यह शेयर है.

50 रुपये से कम का शेयर! Image Credit: Canva

One Point One Solutions: शेयर बाजार में शुक्रवार को One Point One Solutions Limited के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला. यह पेनी स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचकर 48.51 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. पिछले बंद भाव 46.20 रुपये की तुलना में यह जोरदार तेजी है. कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के लो 41.01 रुपये से अब तक 18.3 फीसदी ऊपर है, हालांकि यह अब भी 52 हफ्ते के हाई 73.25 रुपये से करीब 31.66 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. जून 2025 में यही शेयर करीब 70 रुपये के भाव पर था, उसके बाद इसमें बड़ी बिकवाली देखने को मिली. अब इसमें पिछले कई दिनों से शानदार रिकवरी देखने को मिली है.

कंपनी का बिजनेस

One Point One Solutions Ltd. बीपीओ, केपीओ, आईटी सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, ट्रांसफॉर्मेशन और एनालिटिक्स में 20 साल से काम कर रही है. कंपनी बैंकिंग, फाइनेंस, रिटेल और हेल्थकेयर जैसे कई सेक्टर्स को सेवाएं देती है. हाल ही में कंपनी ने ITCube Solutions Pvt Ltd. का अधिग्रहण कर अपनी ग्लोबल मौजूदगी को मजबूत किया है. इसके जरिए कंपनी ने पुणे और ओहायो (यूएसए) में नए सेंटर्स जोड़े हैं और यूके, यूएस और भारत में अपनी पकड़ बढ़ाई है.

हालिया अधिग्रहण

कंपनी ने 22 सितंबर 2025 को सिंगापुर की IT कंपनी Itnity Pte Ltd. में 64.29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) में हुई. इसके अलावा कंपनी के पास अगले 12 महीनों में बची हुई हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प भी है. इस डील से One Point One को Itnity का Voice AI Software “True VA” मिलेगा, जो ग्राहक इंटरैक्शन को बिजनेस स्ट्रेटजी में बदलने की क्षमता रखता है. यह अधिग्रहण कंपनी की सर्विस और ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा.

वित्तीय प्रदर्शन

  • Q1FY26 में कंपनी का नेट सेल्स 69.01 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 61.15 करोड़ रुपये से 1 फीसदी ज्यादा है.
  • इसी अवधि में PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 24 फीसदी बढ़कर 9.55 करोड़ रुपये हो गया.
  • सालाना आधार पर FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 51 फीसदी बढ़कर 256.36 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 55 फीसदी बढ़कर 33.16 करोड़ रुपये पहुंच गया.

One Point One Solutions के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • आज 3 अक्टूबर 2025 को शेयर 48.17 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो इंट्राडे में 4.26 फीसदी की बढ़त थी.
  • एक हफ्ते में स्टॉक 10.91 फीसदी ऊपर गया है.
  • 5 साल में 3000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • पिछले क्वार्टर में यह 5.2 फीसदी गिरा, और पिछले एक साल में 32.78 फीसदी टूटा है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 1,266.28 करोड़ रुपये है.
  • Q1FY26 में कंपनी ने 74.5 करोड़ रुपये रेवेन्यू, 9.44 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट और 20.56 करोड़ रुपये ईबीआईटीडीए दर्ज किया.
  • PE रेशियो 36.19 और PB रेशियो 3.38 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.