दिवाली के मौके पर इन 8 कंज्यूमर स्टॉक में लगेगी मुनाफे की लड़ी, RR kable, Cello शामिल; नए ट्रेंड से 26% आएगी तेजी

निवेशकों के लिए कंज्यूमर और इलेक्ट्रिकल सेक्टर में नई संभावनाएं उभर रही हैं. कुछ कंपनियों में मजबूती और बढ़त के संकेत मिल रहे हैं, जबकि कुछ पर फिलहाल सतर्क रहना जरूरी है. आने वाले महीनों में बाजार में कौन आगे बढ़ सकता है, यह जानना निवेशकों के लिए अहम रहेगा.

कंज्यूमर स्टॉक Image Credit: FreePik

कंज्यूमर और इलेक्ट्रिकल सेक्टर में निवेशकों के लिए अगले कुछ महीनों में अवसर नजर आ रहे हैं. PL Capital ने हाल ही में अपनी रिसर्च रिर्पोट में इस सेक्टर के 8 प्रमुख शेयरों पर अपनी राय दी है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कुछ शेयरों में मजबूती बनी रहेगी और ये आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, जबकि कुछ शेयरों को फिलहाल होल्ड करने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू मांग में मजबूती, फेस्टिवल सीजन की शुरूआत और उद्योग के अनुकूल रुझान इस सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत हैं.

W&C कंपनियों में लगातार बढ़त

रिपोर्ट के अनुसार वायर और केबल (W&C) कंपनियां मजबूत ग्रोथ बनाए रखने की स्थिति में हैं. इन कंपनियों के तहत उत्पादन और बिक्री में सुधार जारी है, जिसे इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती मांग ने समर्थन दिया है. केबल सेक्टर में विशेष रूप से सरकारी और निजी निवेश परियोजनाओं के कारण तेजी बनी हुई है. कॉपर और एल्युमिनियम की बढ़ती कीमतों के बावजूद, इन कंपनियों की सेल्स में संतुलित बढ़त देखने को मिल रही है. PL Capital के अनुमान के मुताबिक, Havells, Polycab, KEI और RR Kabel को Q2FY26 में क्रमशः 18%, 19.7%, 26.8% और 16.5% की वार्षिक ग्रोथ मिल सकती है.

FMEG सेक्टर में धीरे-धीरे रिकवरी

छोटे और बड़े इलेक्ट्रिकल उपकरणों के सेगमेंट में मांग में सामान्य सुधार देखा गया है. PL Capital का कहना है कि फैक्ट्री और फेस्टिवल स्टॉकिंग से FMEG सेक्टर में थोड़ी तेजी आई है, हालांकि फैन सेक्टर में लंबी बारिश के कारण धीमी बिक्री रही. कुल मिलाकर, कवर किए गए कंपनियों में FMEG सेक्टर की ग्रोथ 2.2% YoY रहने की उम्मीद है.

कूलिंग और एयर कंडीशनिंग (RAC) सेक्टर में इस तिमाही कमजोरी देखने को मिल सकती है. लंबे मौसम और चैनल इन्वेंट्री के कारण विक्रय धीमा हुआ है. GST कट की उम्मीद से खरीदारी कुछ हद तक टाल दी गई. Voltas और Lloyd जैसे बड़े ब्रांडों की बिक्री में 17-18% की कमी की संभावना है, जिससे उनकी मार्जिन पर भी दबाव पड़ेगा.

रिपोर्ट में Cello World के कंज्यूमरवेयर सेगमेंट में 13% ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है. वहीं, स्टेशनरी में निर्यात आधारित रिकवरी के चलते 6% YoY बढ़त संभव है.

टारगेट प्राइस और रेटिंग अपडेट

PL Capital ब्रोकरेज फर्म ने अपने टारगेट प्राइस अपडेट किए हैं और कुछ शेयरों के रेटिंग में बदलाव किया है. Polycab, RR Kabel और KEI के टारगेट प्राइस बढ़ाए गए हैं, जबकि RR Kabel और Cello के रेटिंग ‘ACCUMULATE’ से ‘BUY’ में अपग्रेड किए गए हैं. इस बदलाव से संकेत मिलता है कि ये कंपनियां आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. वहीं Voltas के लिए ‘HOLD’ रेटिंग दी गई है, जो निवेशकों को फिलहाल इंतजार करने का सुझाव देती है.

कंपनी का नामरेटिंगCMP (रु.)TP (रु.)
Bajaj ElectricalsBUY549664
Cello WorldBUY575686
Crompton Greaves Consumer ElectricalsBUY293391
Havells IndiaAcc1,4851,653
KEI IndustriesBUY4,0344,946
Polycab IndiaBUY7,3518,718
R R KabelBUY1,2681,615
VoltasHOLD1,3541,440

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.