LG IPO में लगा रहे हैं पैसा, जान लें कंपनी कितनी देसी- कितनी विदेशी, GMP भर रहा फर्राटा, एक्‍सपर्ट बोले कर लो ये काम

पॉपुलर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी LG Electronics IPO 7 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. ये पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित होगा. इसमें अगर आप दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसका GMP क्‍या संकेत दे रहा है और एक्‍सपर्ट्स क्‍या सलाह दे रहे हैं, जानिए डिटेल.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ. Image Credit: Getty image

LG Electronics India IPO: भारतीय शेयर बाजार में एक और बड़ा धमाका होने वाला है. पॉपुलर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी LG Electronics जल्‍द ही अपने IPO के साथ एंट्री करने वाला है. ये इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है. कंपनी इसके जरिए ₹11,607 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ 7 अक्‍टूबर से खुलेगा, जिसमें 9 अक्‍टूबर तक बोली लगा सकेंगे. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लें आखिर कंपनी का बैकग्राउंड क्‍या है, ये कहां की कंपनी है, इसके GMP में कितना दम है और ब्रोकरेज फर्म इस पर क्‍या सलाह दे रहे हैं.

कंपनी कितनी है देसी?

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स जगत में LG एक जाना-माना नाम है. LED टीवी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और मॉनिटर से लेकर तमाम कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी को इंडिया में ट्रेंड सेटर माना जाता है. लेकिन क्‍या आपको पता है भारत की ये पॉपुलर कंपनी असल में भारतीय नहीं है. दरअसल ये दक्षिण कोरिया की कंपनी है. जिसका नाम LG Electronics Inc. है. ये LG इलेक्‍ट्राॅनिक्‍स इंडिया की पेरेंट कंपनी है.

OFS से प्रमोटर बेचेंगे शेयर

LG इलेक्‍ट्राॅनिक्‍स इंडिया का IPO दूसरे हफ्ते अक्टूबर में खुलने जा रहा है. दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc. अपनी भारतीय इकाई में 15% हिस्सेदारी बेचने जा रही है, जिसके तहत 10.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी. यह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आधारित होगा. जिसकी फेस वैल्‍यू 10 रुपये होगी. कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर को NSE और BSE पर लिस्‍ट होंगे. LG इंडिया की यह बिक्री कंपनी के मूल्यांकन को लगभग 12.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएगी.

GMP भर रहा फर्राटा

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक LG Electronics IPOका GMP 3 अक्‍टूबर को ₹173 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड 1140 के मुकाबले ₹1313 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 15.18% के मुनाफे की उम्‍मीद है. मार्केट में एंट्री से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है. 1 अक्‍टूबर को जहां ये ₹145 था, वहीं 2 अक्‍टूबर को ये बढ़कर ₹146 हो गया, वहीं 3 अक्‍टूबर को ये उछलकर 173 रुपये पहुंच गया है.

दमदार है रेवेन्‍यू

LG Electronics India Pvt. Ltd. की स्‍थापना 1997 में हुई थी. ये उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, IT हार्डवेयर और मोबाइल कम्युनिकेशन में एक पॉपुलर ब्रांड है. इसका ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ग्रेटर नोएडा में है, जो दुनिया के सबसे पर्यावरण अनुकूल LG प्लांट्स में से एक है. दूसरा बड़ा प्लांट रंजणगांव, पुणे में स्थित है, जहां LED टीवी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और मॉनिटर बनाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: HAL के बाद BEL बनेगा डिफेंस का नया सितारा! कर्जमुक्‍त है कंपनी, रिटर्न और ऑर्डर बुक भी दमदार

एक्‍सपर्ट्स ने क्‍या दी सलाह?

Centrum ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक LG India का IPO निवेशकों के लिए अवसर लेकर आ रहा है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के मजबूत समर्थन, भारत में सबसे बड़े वितरण नेटवर्क, दमदार ब्रांड इमेज, विशाल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग क्षमता और बेहतर वित्तीय प्रोफाइल इस कंपनी की प्रमुख ताकत है. कंपनी का मूल्यांकन FY25 EPS के आधार पर P/E 35x है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी बेहतर है. क्योंकि दूसरी कंपनियां इससे कहीं अधिक मूल्यांकन पर ट्रेड कर रही हैं. ऐसे में IPO को SUBSCRIBE रेटिंग दी गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.