डिफेंस और EV सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी के शेयरों में हलचल, 1 महीने में 25% उछला, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
Marine Electricals के शेयर आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयरों में बीते शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी. वहीं एक महीने में इसने जबरदस्त छलांग लगाई है. डिफेंस सेक्टर के अलावा ये इंफ्रा और ईवी सेग्मेंट में भी धमाल मचा रही है.
Defence stock: डिफेंस से लेकर ईवी सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर में सक्रिय कंपनी Marine Electricals (India) Ltd के शेयर आजकल सुर्खियों में है. इसके शेयरों में 1 अक्टूबर को 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. कंपनी तेजी से डिफेंस, डेटा सेंटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में आगे बढ़ रही है, जिसके चलते निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ा है. आने वाले दिनों में इसमें और ग्रोथ की संभावना है.
शेयरों में जबरदस्त उछाल
Marine Electricals (India) के शेयर 1 अक्टूबर को 221.95 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. जबकि इसका इंट्रा डे हाई 223.90 रुपये दर्ज किया गया था. एक महीने में इसके शेयर 25.18 फीसदी चढ़ चुके हैं. वहीं 6 महीने में ये 28 फीसदी उछला है. जबकि 3 साल में इसने 574 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
कैसा है फाइनेंशियल रिकॉर्ड?
कंपनी के तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे, जहां तिमाही आधार पर बिक्री और मुनाफे में गिरावट आई है, वहीं सालाना तुलना में राजस्व और नेट प्रॉफिट दोनों में वृद्धि हुई है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर अवसरों में कंपनी की मजबूती को दर्शाता है. तिमाही आधार पर कंपनी की बिक्री 251 करोड़ से घटकर 167 करोड़ रुपये रही, जो 33.5 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है. वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट में भी क्रमशः 22.7 प्रतिशत और 14.3 प्रतिशत की कमी आई है. हालांकि सालाना तुलना में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नेट प्रॉफिट 71.4 प्रतिशत तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: 8790 करोड़ का ऑर्डर बुक, फंडामेंटल भी बेहतर, अब रेलवे कंपनी के हाथ लगी एक और कामयाबी, स्टॉक पर रखें नजर
कंपनी का कामकाज
Marine Electricals की शुरुआत शिपिंग इंडस्ट्री के लिए कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस प्रदान करने से हुई थी, लेकिन 2005 के बाद कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कई दूसरे सेक्टरों में सेवाएं देना शुरू कर दीं. अब कंपनी मोटर कंट्रोल पैनल, जनरेटर कंट्रोल पैनल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड्स समेत कई इलेक्ट्रिकल उपकरण डिजाइन, मैन्युफैक्चर और इंस्टॉल करती है. यह डिफेंस सेक्टर में विशेष योगदान देती है, जहां यह युद्धपोतों और पनडुब्बियों के लिए पावर जनरेशन, इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम और नेवल मोटर्स जैसी कस्टमाइज्ड सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.