बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 81000 के नीचे, मेटल शेयर चमके तो ऑटो शेयर लुढ़के; Tata Power उछला

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद मिलाजुला प्रदर्शन करते नजर आए. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो Nifty Midcap100 और Nifty Smallcap100 इंडेक्स में 0.13 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. BSE पर Tata Steel, Tata Motors और Axis Bank सबसे अधिक बढ़त में रहे, जबकि Eternal, HDFC Bank और Hindustan Unilever सबसे ज्यादा दबाव में आए.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज, 3 अक्टूबर को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182 अंकों की गिरावट के साथ 80,767 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,768 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, FMCG और मीडिया शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Tata Power Company में तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में टाटा पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. हालांकि बाजार में गिरावट रही थी. इस दौरान शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 394.65 पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी ने अपनी ग्रुप कंपनी Tata Power Mumbai Distribution के साथ 80 मेगावाट FDRE प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये का खर्च होगा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर

प्रतीक (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछले बंद (PREV CLOSE)LTP% परिवर्तन (%CHNG)
TATASTEEL168.12171.17168.12167.51172.902.88
TATA MOTORS718.50729.90718.50718.35728.551.42
CIPLA1522.001537.401514.201513.001527.000.93
DRREDDY1243.901265.401241.201244.701255.200.84
सोर्स- NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप लूजर

प्रतीक (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछले बंद (PREV CLOSE)LTP% परिवर्तन (%CHNG)
MAXHEALTH1,098.001,103.001,095.201,113.201,098.10-1.36
HDFCBANK952.00957.80952.00965.25954.85-1.08
WIPRO240.98240.98238.25241.07238.88-0.91
EICHERMOT7,000.007,008.506,900.007,021.506,960.00-0.88
सोर्स- NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:05 AM तक )

सोमवार को बाजार में रही गिरावट

बुधवार, 1 अक्टूबर को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 716 अंक चढ़कर 80,983 पर बंद हुआ. निफ्टी में 225 अंकों की तेजी के साथ 24,836 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर चढ़कर बंद हुए थे. डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 5.5 फीसदी चढ़ा था. कोटक बैंक, ट्रेंट, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर्स 3.6 फीसदी चढ़कर बंद हुए था. बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.