धमाल मचा रहे हैं ये 5 पेनी स्टॉक्स, 5 साल में दिया 9913% तक मल्टीबैगर रिटर्न, दाम ₹40 से भी कम

भारतीय शेयर बाजार में आई सुस्ती के बीच कुछ पेनी स्टॉक निवेशकों को लगातार मालामाल कर रहे हैं. ये शेयर लगातार मल्टीबैगर रिटर्न देकर चर्चा में हैं. इनमें प्रो फिन कैपिटल, गायत्री हाईवेज, एक्सेल रियल्टी, एडवांस टेक्नोलॉजीज और सुमीत इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में 1070% से लेकर 9913% तक का शानदार रिटर्न दिया है.

Multibagger returns: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों सुस्ती से गुजर रहा है. पिछले 9 कारोबारी दिवस में 8 दिन बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2 फीसदी से अधिक गिरा. गिरावट के इस दौर में भी कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिसमें निवेश मुनाफे का सौदा हो सकता है. इस रिपोर्ट में आप ऐसे 5 पेनी मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में जानेंगे जिसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है. एक ने तो 9913 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. मजे की बात यह है कि ये सभी पांच पेनी स्टॉक हैं. यानी इन स्टॉक्स का ग्राफ हमेशा ग्रीन ही रहा.

Pro Fin Capital Services

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड एक NBFC है. 3 अक्टूबर को इस कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद यह 11.64 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 156 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 1 साल में इसने 551 फीसदी से अधिक की तेजी आई. 5 साल में निवेशकों को 1470 फीसदी का रिटर्न मिला.

Gayatri Highways

3 अक्टूबर को गायत्री हाईवेज के शेयर में लगभग 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. यह एक इंफ्रा स्टॉक है. पिछले 22 दिन से इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. रिटर्न की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई. पिछले एक महीने में शेयर 115 फीसदी से अधिक उछला है. तीन महीने में इसमें 243 फीसदी की अधिक की तेजी आई. तीन साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 477 फीसदी और 5 साल में 1070 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: फंड जुटाने की तैयारी में लगी Krishival Foods, 5 साल में 1017% का मल्टीबैगर रिटर्न, टिकी है निवेशकों की नजर

Excel Realty N Infra

तीन अक्टूबर को इस इंफ्रा स्टॉक में भी 1.16 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. इसने भी पिछले पांच साल में निवेशकों को मालामाल किया है. रिटर्न की बात करें तो इसने निवेशकों को 6 महीने में 130 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में इसके शेयर में 2286 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

Avance Technologies

IT सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले Avance Technologies के स्टॉक में भी आज 1.74 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. यह 2.93 रुपये पर बंद हुआ. निवेशकों को पिछले तीन महीने में 218 फीसदी, 6 महीने में 357 फीसदी, तीन साल में 7046 फीसदी और पांच साल में 5879 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.

Sumeet Industries

सुमीत इंडस्ट्रीज पॉलिएस्टर यार्न और चिप्स का निर्माण और निर्यात करती है. आज बाजार खुलते ही इसके शेयर में लगभग 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. अपर सर्किट से पहले यह 38.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते एक साल में इसके शेयर में 4304 फीसदी की तेजी आई. वहीं पांच साल में निवेशकों का पैसा 9913 फीसदी तक बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.