फंड जुटाने की तैयारी में लगी Krishival Foods, 5 साल में 1017% का मल्टीबैगर रिटर्न, टिकी है निवेशकों की नजर
शेयर बाजार में निवेशकों की नजर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स पर टिकी होती है. ऐसा ही एक स्टॉक है Krishival Foods. कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के विभिन्न विकल्पों को मंजूरी देकर निवेशकों के लिए नई संभावनाएं खोली हैं. त्योहारी सीजन और जीएसटी दरों में कमी से भी कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, जिससे इसके शेयर में तेजी की संभावना है.

Krishival Foods Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हमेशा से निवेशकों की नजर उन स्टॉक पर होती है जो मल्टीबैगर रिटर्न देना का माद्दा रखता हो. इन्हीं में से एक है Krishival Foods शुक्रवार यानी 3 सितंबर को बाजार खुलने के बाद स्मॉल कैप कंपनी कृषिवल फूड्स पर निवेशकों की नजर रह सकती है. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी के बोर्ड ने फंड जुटाने के विभिन्न ऑप्शन को मंजूरी दी है, जिससे भविष्य में फंड जुटाने की योजनाओं का संकेत मिलता है.
फंड जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी
बुधवार, 1 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद, कृषिवल फूड्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने के कई विकल्पों को मंजूरी दी है. इनमें पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, डेट इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू या अन्य तरीके शामिल हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. यह समिति फंड जुटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगी.इसके बाद इसके शेयर में रैली देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न
5 साल में 1017% से अधिक रिटर्न
1 सितंबर, बुधवार को बाजार बंद होने तक कृषिवल फूड्स के शेयर 469.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसका मार्केट कैप 1,046 करोड़ रुपये हैं. यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है. मार्च 2022 में Krishival Foods के एक शेयर की कीमत 49 रुपये थे, जो आज बढ़कर 469.30 रुपये पर आ गया है. यानी कंपनी जब से बाजार में लिस्ट हुई है तब से 1017 फीसदी का रिटर्न दिया है. साथ ही 3 साल में 78 फीसदी, एक साल में 54 फीसदी और पिछले 6 महीने में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है.

त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
कृषिवल फूड्स नट्स और ड्राई फ्रूट्स की प्रोसेसिंग करती है. इसलिए त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. इसका कारण है हाल ही में लागू हुई जीएसटी सुधार. ब्राजील नट्स, बादाम, पिस्ता और अन्य सूखे मेवों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. साथ ही, आइसक्रीम पर जीएसटी दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है. ये नई दरें देश में 22 सितंबर, 2025 से लागू हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 81000 के नीचे, मेटल शेयर चमके तो ऑटो शेयर लुढ़के; Tata Power उछला

Pre-Open Market: Sensex में तेजी, NIFTY50 गिरा, इन 3 शेयरों की सबसे ज्यादा डिमांड, आज ये ट्रिगर प्वाइंट

डिफेंस और EV सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी के शेयरों में हलचल, 1 महीने में 25% उछला, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
