भारत-चीन रिश्तों की नई उड़ान, 26 अक्टूबर से IndiGo शुरू कर रही चीन के लिए सीधी फ्लाइट, बुकिंग 3 अक्टूबर से

भारत-चीन संबंधों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने 26 अक्टूबर 2025 से चीन के ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा कोलकाता से शुरू होगी और दिल्ली से भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इस कदम से दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

India-China Flight soon Image Credit: @Grok

India-China Flight: भारत-चीन के रिश्तों में तल्खी के बाद संबंध सुधरते नजर आ रहे हैं. गलवान घाटी में सीमा पर सैन्य सहमति, प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के बाद अब दोनों देशों के बीच फिर से फ्लाइट शुरू होने जा रही है. भारत की दिग्गज एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 26 अक्टूबर 2025 से चीन के ग्वांगझू (Guangzhou) के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: GST कटौती के 10 दिन बाद सरकार को मिली 3981 शिकायतें, दूध-लैपटॉप-फ्रिज जैसे सामानों पर हंगामा

यह कदम भारत और चीन के बीच हवाई संपर्क को फिर से मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इंडिगो ने बताया कि वह कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी. इसके अलावा, दिल्ली से ग्वांगझू के लिए भी जल्द ही सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी. हालांकि ये नियामक मंजूरी पर निर्भर हैं. ये उड़ानें दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी.

एयरबस A320neo से होंगी उड़ानें

इंडिगो इन उड़ानों के लिए अपने आधुनिक एयरबस A320neo विमानों का उपयोग करेगा. एयरलाइन का कहना है कि इससे ना केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि यह व्यापार और रणनीतिक साझेदारी के लिए नए रास्ते भी खोलेगा. इंडिगो ने महामारी से पहले भारत और चीन के बीच उड़ानें ऑपरेट की थीं. कंपनी का कहना है कि स्थानीय भागीदारों के साथ पुराना अनुभव और परिचय होने के कारण इन उड़ानों को जल्दी शुरू करना आसान होगा.

3 अक्टूबर से बुकिंग शुरू

इंडिगो ने बताया कि कोलकाता-ग्वांगझू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग 3 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. यात्री इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट www.goIndiGo.in या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.

दुनियाभर में कारोबार फैला रहा Indigo

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि यह भारत और चीन के बीच सीधी हवाई संपर्क को फिर से शुरू करने का एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि यह कदम दोनों देशों के बीच लोगों, सामान और आइडिया के आदान-प्रदान को आसान बनाएगा. साथ ही, यह इंडिगो के वैश्विक नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: चार दिन बाद खुल रहा Tata Capital का IPO, लगाने जा रहे हैं दांव तो इन रिस्क फैक्टर पर डालें नजर