Jinkushal और Trualt Bioenergy के शेयरों का हुआ डेब्‍यू, एक की रही फीकी लिस्टिंग, दूसरे ने डबल डिजिट में कराई कमाई

3 अक्‍अूबर को Jinkushal Industries और Trualt Bioenergy के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग हुई. एक की लिस्टिंग दमदार रही, तो वहीं दूसरी कंपनी के शेयरों के कम प्रीमियम पर लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया. तो किस शेयर की कितने फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग देखें डिटेल.

Jinkushal Industries और Trualt Bioenergy के शेयरों का हुआ डेब्‍यू Image Credit: money9 live

Jinkushal Industries and Trualt Bioenergy shares listing: 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में दो कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए. इनकी लिस्टिंग मिली-जुली रही. बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी Jinkushal Industries के शेयर जहां मामूली प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए, वहीं Trualt Bioenergy के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई. इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP अनुमान भी ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा था.

3.45% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ Jinkushal

Jinkushal Industries के शेयर BSE पर 121 रुपये के इश्यू प्राइस से 3.45% प्रीमियम के साथ 125.05 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि NSE पर ये 3.31% प्रीमियम के साथ 125 रुपये पर लिस्‍ट हुए. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन जीएमपी अनुमान 16.53% से ये काफी कम पर लिस्‍ट हुआ.

116.15 करोड़ का ये IPO 25-29 सितंबर को 65.10 गुना सब्सक्राइब हुआ थ. जिसमें NII और रिटेल का मजबूत सपोर्ट मिला था. Jinkushal Industries IPO के एक लॉट में 120 शेयर थे, जिसके लिए ₹14,520 का निवेश जरूरी था.

Trualt के शेयरों ने दिया बढि़या रिटर्न

Trualt Bioenergy के शेयर NSE पर 496 रुपये के इश्यू से 10% ऊपर 545.40 रुपये और BSE पर 11% प्रीमियम के साथ 550 रुपये पर बंपर डेब्यू किया. 25-29 सितंबर के बीच चाुला 839.28 करोड़ के इस IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन में बेहतर रिस्‍पांस मिला.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई के बाद औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी में भी 2149 रुपये की बड़ी गिरावट, देखें आज के रेट

इसे 71.92 गुना का सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. जिसमें QIBs ने सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी दिखाई थी. इसका शानदार डेब्यू सस्टेनेबल एनर्जी में निवेशकों का भरोसा दिखाता है. कंपनी को PM कुसुम और क्लीन फ्यूल पॉलिसी का फायदा मिल सकता है. Trualt Bioenergy के एक लॉट में 30 शेयर थे, जिसके लिए ₹14,880 का निवेश जरूरी था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.