तेल पाबंदी से भारत को हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन, एग्री-मेडिकल प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर खरीदेगा रूस
रूस और भारत के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिया गया यह बयान न सिर्फ भारत की संप्रभुता से जुड़ा है बल्कि अमेरिका की हालिया टैरिफ नीति को भी सीधे तौर पर चुनौती देता है. इस बयान में प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर खास जोर दिया गया.

भारत और रूस के रिश्ते को एक बार फिर मजबूती देने वाले बयान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है. पुतिन ने मोदी को “संतुलित और समझदार” नेता बताते हुए भरोसा जताया कि भारत अमेरिकी दबाव के बावजूद अपने हितों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका की भारी भरकम टैरिफ नीतियों से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई रूस से ऊर्जा और कच्चे तेल के आयात के जरिए हो सकती है.
व्लादई फोरम से संदेश
पुतिन ने ये बातें रूस के सोची शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्लादई डिस्कशन फोरम में कही. इस मंच पर 140 देशों से सुरक्षा और भू-राजनीति से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद थे. भारत से भी प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि रूस और भारत के बीच कभी कोई समस्या या तनाव नहीं रहा और दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का ध्यान रखा है.
रूसी राष्ट्रपति ने भारत-रूस संबंधों को “स्पेशल” बताते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत तौर पर गहरा और भरोसेमंद रिश्ता है. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी को मित्र मानता हूं और उनसे बातचीत में सहज महसूस करता हूं. वे संतुलित, समझदार और राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने वाले नेता हैं.” पुतिन ने यह भी सराहा कि भारत ने अमेरिकी दबाव को नजरअंदाज करते हुए रूस से तेल आयात जारी रखा.
‘मोदी कभी झुकेंगे नहीं’
पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को भारत के लिए नुकसानदेह बताया. उनका कहना था कि रूस से कच्चा तेल खरीदने के साथ-साथ भारत अपनी संप्रभुता की प्रतिष्ठा भी कायम रखेगा. साथ ही उन्होंने इशारा किया कि रूस व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए भारत से कृषि प्रोडक्ट और दवाइयां ज्यादा आयात कर सकता है.
अमेरिका के दबाव पर भारत द्वारा रूस की ऊर्जा आपूर्ति ठुकराने की संभावना पर पुतिन ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कभी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर भारत हमारे एनर्जी सप्लाई को ठूकराता है तो उसे कई पैमाने पर नुकसान झेलना पड़ सकता है. भारत जैसा देश अपने नेतृत्व के फैसलों को बारीकी से देखता है और कभी अपमान स्वीकार नहीं करेगा. मैं मोदी को जानता हूं, वे ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे.”
यह भी पढ़ें: ट्रंप को पुतिन की बड़ी वार्निंग, कहा- भारत पर टैरिफ लगाने की पॉलिसी से उल्टा फंस सकता है अमेरिका
यह बयान ऐसे समय आया है जब 1 अक्टूबर से अमेरिका ने भारत पर नई टैरिफ दरें लागू की हैं, जिनमें दवा, फर्नीचर और भारी ट्रकों पर ऊंचे आयात कर लगाए गए हैं. पुतिन का यह संदेश भारत-रूस रिश्तों को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है.
Latest Stories

ट्रंप को पुतिन की बड़ी वार्निंग, कहा- भारत पर टैरिफ लगाने की पॉलिसी से उल्टा फंस सकता है अमेरिका

ढीले पड़े ट्रंप के तेवर, दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ को टाला; जानें क्यों लिया फैसला

अमेरिका में शटडाउन, 7-8 लाख कर्मचारियों की सैलरी अटकी, मेडिकल से लेकर इन सेवाओं पर सीधा असर
