Stocks To Watch: Tata Power, Hyundai Motor समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगी हलचल!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. कहीं विदेशी निवेशक ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है तो कहीं कंपनियां अधिग्रहण, ऑर्डर जीत और प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर रही हैं. आइए नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जो आज निवेशकों की निगाह में रहेंगे.

Stocks To Watch: बीते कारोबारी दिन, बुधवार को जोरदार तेजी रही थी. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 700 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं निफ्टी में 200 अंक से ज्यादा की तेजी आई. इसके अलावा सेक्टोरल मार्केट में PSU बैंक के अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे. आज, 3 अक्टूबर को बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर आ सकते हैं.
Sammaan Capital
अबू धाबी की Avenir Investment RSC (International Holding Company की सब्सिडियरी कंपनी) ने Sammaan Capital में 43.46 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील 8,850 करोड़ रुपये की प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 63.66 करोड़ शेयरों में हुई. अब यह कंपनी नया प्रमोटर बन गई है. SEBI टेकओवर नियमों के तहत अब अनिवार्य ओपन ऑफर भी आएगा.
TBO Tek
कंपनी की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी TBO LLC ने अमेरिका की Classic Vacations को 125 मिलियन डॉलर में पूरी तरह अधिग्रहित कर लिया है. यह कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए अहम कदम है.
Tata Power Company
Tata Power Renewable Energy ने अपनी ग्रुप कंपनी Tata Power Mumbai Distribution के साथ 80 मेगावाट FDRE प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1,200 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
Nuvama Wealth Management
Nuvama Wealth को SEBI से Nuvama Mutual Fund लॉन्च करने और स्पॉन्सर बनने की मंजूरी मिल गई है. यह कंपनी की एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में एंट्री का रास्ता खोलेगा.
KRBL
KRBL को हरियाणा के पानीपत में 402.86 करोड़ रुपये की कीमत पर जमीन और संपत्ति की ई-नीलामी में सफलता मिली है. कंपनी यहां नया प्लांट लगाने, वेयरहाउसिंग और अन्य गतिविधियों की योजना बना रही है.
John Cockerill India
कंपनी को Godawari Power & Ispat से एक 6Hi Reversible Cold Rolling Mill लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के तिल्दा (रायपुर) में होगा और इसमें इंस्टॉलेशन से लेकर कमीशनिंग तक की जिम्मेदारी कंपनी की होगी.
Hyundai Motor India
कंपनी ने पुणे के तालेगांव प्लांट में पैसेंजर व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इस प्लांट की सालाना क्षमता 1.7 लाख यूनिट होगी.
RBL Bank
RBL Bank को मुंबई राज्य कर विभाग की ओर से 92 करोड़ रुपये का शो कॉज नोटिस मिला है. यह नोटिस FY20 के GST इनपुट क्रेडिट रिवर्सल से जुड़ा है.
United Spirits
बॉम्बे हाई कोर्ट ने WRD द्वारा लगाए गए 443 करोड़ रुपये के वॉटर चार्जेज को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने WRD को तीन महीने में नए सिरे से चार्जेस तय करने का आदेश दिया है. हालांकि कंपनी को 66.50 करोड़ रुपये का इंटरिम डिपॉजिट करना होगा.
Coal India
सितंबर 2025 में कंपनी का प्रोडक्शन घटकर 48.97 मिलियन टन रह गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 50.94 मिलियन टन था. वहीं ऑफटेक भी घटकर 53.56 मिलियन टन रहा है, जबकि पिछले साल यह 54.16 मिलियन टन था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jinkushal और Trualt Bioenergy के शेयरों का हुआ डेब्यू, एक की रही फीकी लिस्टिंग, दूसरे ने डबल डिजिट में कराई कमाई

ये 3 मिडकैप स्टॉक कर रहे मालामाल, 5 साल में 3319% का रिटर्न; एक की क्लाइंट पेप्सिको जैसी MNC

बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 81000 के नीचे, मेटल शेयर चमके तो ऑटो शेयर लुढ़के; Tata Power उछला
