Hollywood के लिए काम करने वाली VFX कंपनी देगी बोनस शेयर, Netflix जैसे दिग्गज क्लाइंट; जानें रिकॉर्ड डेट
Digikore Studios Ltd ने 1:1 बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की है. कंपनी ने 24 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. शुरुआती सत्र में शेयरों में 0.40% की तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में 0.22% की गिरावट के साथ ₹162 पर ट्रेड कर रहा था.Digikore Studios भारत की लीडिंग विजुअल इफेक्ट (VFX) कंपनी है, जिसने अब तक 250 से अधिक हॉलीवुड प्रोडक्शंस पर काम किया है.
Digikore Studios Bonus Shares: हॉलीवुड, बालीवुड के लिए डिजिटल सॉल्यूशन और VFX सर्विस देने वाली देशी कंपनी Digikore Studios Ltd के शेयरों में आज शुरुआती कारोबारी सत्र में 0.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट भी देखने को मिली. शेयरों में यह तेजी कंपनी द्वारा बोनस शेयर इश्यू के रिकॉर्ड डेट तय करने के बाद देखी गई है. बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए 24 अक्टूबर 2025 का डेट तय किया है.
क्या है बोनस शेयर इश्यू
कंपनी के बोर्ड ने फैसला लिया है कि 1:1 बोनस शेयर देगी, यानी हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने 24 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. 27 अक्टूबर तक इसके अलॉटमेंट होने की उम्मीद है, वहीं 28 अक्टूबर से इसका ट्रेडिंग भी शुरू होगी. इस फैसले का उद्देश्य न सिर्फ शेयर धारकों को एक्स्ट्रा इक्विटी देना है, बल्कि इससे कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी में भी बढ़ोतरी होगी.
शुरुआती तेजी के बाद शेयर में गिरावट
आज, 3 अक्टूबर को शुरुआती सत्र में तेजी दिखाने के बाद इसके शेयर दोपहर के करीब 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 162 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 103 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 425 रुपये है और लो 139 रुपये है. कंपनी का बुक वैल्यू 55.6 रुपये प्रति शेयर है, जबकि डिविडेंड यील्ड 0 प्रतिशत है. इसका ROCE -11.1 प्रतिशत और ROE -18.7 प्रतिशत दर्ज की गई है.
VFX की दुनिया में बड़ा नाम
Digikore Studios भारत की लीडिंग विजुअल इफेक्ट (VFX) कंपनी है, जिसने अब तक 250 से अधिक हॉलीवुड प्रोडक्शंस पर काम किया है. कंपनी Marvel Studios, Paramount Pictures, Disney, Netflix, Lionsgate, Prime Video, Warner Bros और Hulu जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी है. इसका काम सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी की ग्लोबल उपस्थिति अमेरिका, कनाडा, यूरोप, एशिया और ओशिनिया तक फैली है.
कैसे हैं कंपनी के वित्तीय नतीजे
बोनस शेयर के ऐलान के बाद इसने निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो ये कमजोर दिखते हैं. इसका रेवेन्यू H1FY25 में 39 प्रतिशत घटकर 13.48 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, 3.04 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 10.29 करोड़ रुपये का घाटा हो गया है. इससे यह साफ है कि कंपनी को ऑपरेशनल और मार्केट लेवल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Jinkushal और Trualt Bioenergy के शेयरों का हुआ डेब्यू, एक की रही फीकी लिस्टिंग, दूसरे ने डबल डिजिट में कराई कमाई
बोनस से निवेशकों को क्या होगा फायदा
बोनस शेयर किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति को तो नहीं बदलते, लेकिन यह शेयरहोल्डर फ्रेंडली मूव माना जाता है. इससे निवेशकों को बिना अतिरिक्त पैसा खर्च किए नए शेयर मिलते हैं. इससे शेयर की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ता है और नए निवेशक आकर्षित हो सकते हैं. हालांकि, बोनस के बाद शेयर प्राइस एडजस्ट हो जाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.