एक साल में ₹3 से ₹174 पार पहुंचा स्टॉक, अब आए 2 धमाकेदार अपडेट, UAE-सिंगापुर तक फैला कारोबार

शेयर ने गजब की रैली दिखाई है. अक्तूबर 2024 में यह शेयर करीब साढ़े 3 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था, जो अब 174 रुपये पर चला गया है. यानी अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 1 लाख लगाए होते तो उसके पैसै करीब 49 लाख 71 हजार रुपये हो गए होते.

एक साल में ₹3 से ₹174 पार पहुंचा स्टॉक! Image Credit: Canva

Elitecon International Share Price: शेयर बाजार में पिछले एक साल में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली Elitecon International Limited ने अपने बिजनेस विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने दो एग्रो आधारित कंपनियों Landsmill Agro Pvt. Ltd. और Sunbridge Agro Pvt. Ltd. में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है. यह अधिग्रहण कंपनी के एफएमसीजी वर्टिकल को मजबूत करेगा और रेवेन्यू डाइवर्सिफिकेशन में मदद करेगा. इसके बाद निवेशकों की नजरें इस शेयर पर आ टिकी हैं. शेयर अपने एक साल के हाई से 58 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

अधिग्रहण का डिटेल

Landsmill Agro Pvt. Ltd. में कंपनी ने 55 फीसदी हिस्सेदारी 52.85 करोड़ रुपये में खरीदी. यह कंपनी 2019 में बनी थी और वित्त वर्ष 2024-25 में इसका टर्नओवर 1,39,480.05 लाख रुपये रहा.

सोर्स-BSE

Sunbridge Agro Pvt. Ltd. में कंपनी ने 51.65 फीसदी हिस्सेदारी 128.40 करोड़ रुपये में खरीदी. यह कंपनी 2022 में बनी थी और वित्त वर्ष 2024-25 में इसका टर्नओवर 1,44,304.32 लाख रुपये रहा.

दोनों डील कैश शर्तों के तहत की गई है और इनमें कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है. Elitecon ने अगले 12 महीनों में दोनों कंपनियों की 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी के बारे में

1987 में बनी Elitecon International Ltd. तंबाकू और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के निर्माण और ट्रेडिंग में काम करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो सिगरेट, खैनी, जरदा, फ्लेवर्ड टोबैको और शीशा प्रोडक्ट्स तक फैला हुआ है. कंपनी के ब्रांड्स में “Inhale” (सिगरेट), “Al Noor” (शीशा) और “Gurh Gurh” (स्मोकिंग मिक्सचर) शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी यूएई, सिंगापुर, हांगकांग और यूरोप के बाजारों में भी सक्रिय है.

Elitecon International के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- दोगुना हुआ इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन दमदार, हो सकती है ₹40000 तक की कमाई! आज आखिरी मौका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.