Waaree Energies के मेगा प्लान से शेयर में बंपर तेजी, जानें- कैसा है कंपनी का फंडामेंटल और वित्तीय प्रदर्शन
Waaree Energies stock: . शुक्रवार को, वारी एनर्जीज के शेयर बीएसई पर 4.1 फीसदी बढ़कर 3,469 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए, जबकि बुधवार को यह 3,330.80 रुपये पर बंद हुआ था. बोर्ड ने ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए नए निवेश को भी मंजूरी दी.
Waaree Energies Stock: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 3 अक्टूबर के कारोबार में तेजी दर्ज गई, जब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसके बोर्ड ने बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और इन्वर्टर कारोबार में बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को, वारी एनर्जीज के शेयर बीएसई पर 4.1 फीसदी बढ़कर 3,469 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए, जबकि बुधवार को यह 3,330.80 रुपये पर बंद हुआ था. दोपहर 12:10 बजे तक, शेयर 3.29 फीसदी बढ़कर 3,435 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 98,804 करोड़ रुपये हो गया. यह शेयर फिलहाल अपने 52 वीक के निचले स्तर 1,808.65 रुपये से लगभग 90 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
कंपनी अपनी कैपेसिटी का करेगी विस्तार
मुंबई में लिस्टेड सोलर और क्लीन एनर्जी मैन्युफैक्चरर कंपनी ने 1 अक्टूबर को जारी एक फाइलिंग में कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में एक बड़े निवेश प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, कंपनी ने कहा कि वारी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के लिए ‘लिथियम आयन एडवांस्ड केमिस्ट्री स्टोरेज सेल और BESS निर्माण प्लांट की क्षमता 3.5 गीगावाट से बढ़ाकर 20 गीगावाट की जाएगी और 8000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कैपिटल खर्च किया जाएगा.’
नए निवेश को मंजूरी
बोर्ड ने ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए नए निवेश को भी मंजूरी दी. इसने वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में इलेक्ट्रोलाइजर प्रोडक्शन को 300 मेगावाट से बढ़ाकर 1,000 मेगावाट प्रति वर्ष करने को मंजूरी दी, जिसमें लगभग 125 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर शामिल है.
वारी पावर प्राइवेट लिमिटेड में, इन्वर्टर निर्माण क्षमता 3 गीगावाट से बढ़कर 4 गीगावाट हो जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा. पहले के विस्तार को मिलाकर कुल अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रतिबद्धता लगभग 8,175 करोड़ रुपये बैठती है.
कंपनी का फंडामेंटल
स्क्रीनर के अनुसार, स्टॉक का PE 44.6, इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है. यानी स्टॉक महंगा वैल्यूएशन पर है. बुक वैल्यू 330 रुपये है. मतलब शेयर का प्राइस बुक वैल्यू से बहुत ऊपर है. ROE 27.4% पर है. जो मजबूत है और दिखा रहा है कि शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न मिल रहा है.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q4FY25 के मुकाबले 20.3% बढ़कर 745 करोड़ रुपए हुआ है (पिछली तिमाही में 619 करोड़ था). EBITDA में 73.4% की छलांग देखने को मिली, जो 575 करोड़ से बढ़कर 997 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.