470% डिविडेंड! तगड़ा तिमाही रिजल्ट; रॉकेट की स्पीड से दौड़ा शेयर
ये कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है. कंपनी ने शानदार रिजल्ट दिया है. कंपनी ने Q4 में 159 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 99 करोड़ रुपये था, यानी 60 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी.
Gillette India Dividend: 26 मई को बाजार में गजब की तेजी देखने को मिली. इस तेजी में Gillette India में अचानक से 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. इसके पीछे की वजह रही चौथी तिमाही के नतीजे और कंपनी का निवेशकों को डिविडेंड देना. कंपनी ने निवेशकों को 47 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 39 फीसदी उछल चुका है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
47 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2025 में 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था. अब 47 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मिलाकर, पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कुल 112 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, यह फाइनल डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही मिलेगा.
डिविडेंड की तारीख
Gillette India ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा, बशर्ते इसे कंपनी की AGM में मंजूरी मिल जाए.
चौथी तिमाही में Gillette India का प्रदर्शन
- कंपनी ने चौथी तिमाही में (जनवरी से मार्च 2025) 159 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 99 करोड़ रुपये था, यानी 60 फीसदी की जबरदस्त बढ़त.
- कंपनी की कुल आय 767 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा है.
- ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स जैसे मल्टी-ब्लेड रेजर और जेल शेविंग क्रीम्स की डिमांड काफी बढ़ी है.
पूरे साल का प्रदर्शन
- 9 महीने में कुल बिक्री 2,235 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है.
- पूरे फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 418 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 41 फीसदी की बढ़त है.
- यह ग्रोथ कंपनी के मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, इनोवेशन और गांवों में बढ़ती मांग की वजह से पॉसिबल हो पाया है.
कंपनी क्या कहती है?
Gillette India के मैनेजिंग डायरेक्टर वी कुमार ने कहा कि हमारी ग्रोथ का नेतृत्व ग्रूमिंग कैटेगरी ने किया है. टीम की शानदार रणनीति और लगातार इनोवेशन से हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. हमारा फोकस कंज्यूमर की जरूरतों को समझने और बेहतर प्रोडक्ट देने पर है.
Gillette India में उछाल
Gillette India के शेयर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को शेयर 7.51 फीसदी चढ़कर 9404.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जबकि पिछले दिन इसका भाव 8747.20 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में इसमें 14 फीसदी की तेजी देखी गई थी. वहीं, एक साल में शेयर ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.