₹8 लाख करोड़ के ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से एनर्जी सेक्टर में आएगा बूम, NTPC, Reliance और BPCL 2026 में बनेंगे हॉटस्टॉक्स! रखें नजर

भारत में ग्रीन हाइड्रोजन अब केवल पर्यावरण की पहल नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म निवेश का मजबूत अवसर बन चुका है. National Green Hydrogen Mission के तहत 2030 तक 125 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी और 8000 अरब रुपये से अधिक निवेश का रोडमैप तय किया गया है. इससे एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित होगा.

2030 तक 8000 अरब रुपये से अधिक निवेश का प्लान है. Image Credit: money9live

Green Hydrogen Stocks: भारत में ग्रीन हाइड्रोजन अब केवल एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन का विषय नहीं रह गया है. सरकार की मजबूत नीति और स्पष्ट रोडमैप ने इसे लॉन्ग टर्म निवेश के नए अवसर में बदल दिया है. National Green Hydrogen Mission के जरिए देश खुद को क्लीन एनर्जी का ग्लोबल हब बनाने की तैयारी में है. इसका सीधा फायदा आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री और शेयर बाजार दोनों को मिल सकता है.

2030 तक 125 GW का रोडमैप

सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक ग्रीन हाइड्रोजन के लिए 125 GW नई रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी तैयार की जाए. इसके लिए सोलर और विंड पावर को सीधे हाइड्रोजन प्रोडक्शन से जोड़ा जाएगा. इससे एनर्जी सेक्टर में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा और नई कंपनियों को ग्रोथ का मौका मिलेगा.

8000 अरब रुपये निवेश की तैयारी

National Green Hydrogen Mission के तहत 8000 अरब रुपये से ज्यादा के निवेश का अनुमान है. यह निवेश इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स और ग्रीन फ्यूल इकोसिस्टम पर होगा. इतना बड़ा कैपेक्स आने से PSU और प्राइवेट सेक्टर दोनों की कमाई की संभावनाएं मजबूत होती हैं.

NTPC ग्रीन एनर्जी का सरकारी दांव

NTPC का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका सरकारी बैकअप और मजबूत बैलेंस शीट है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है. लेह में हाइड्रोजन प्रोजेक्ट और आगे ग्रीन मेथनॉल जैसी योजनाएं इसे लॉन्ग टर्म प्ले बनाती हैं. 2030 तक 125 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी का लक्ष्य NTPC के लिए बड़ा अवसर खोलता है.कंपनी का मार्केट कैप 314220 रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 324 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में 221 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 4800% तक का रिटर्न, रेलवे सेफ्टी बजट बढ़ा तो चमक सकते हैं ये 3 Kavach शेयर; रखें नजर

Reliance Industries

Reliance Industries ग्रीन एनर्जी को अपने अगले ग्रोथ फेज के रूप में देख रही है. कंपनी सोलर पैनल, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन को एक साथ जोड़ रही है. गीगा फैक्ट्री और बड़े स्तर पर निवेश इसे कॉस्ट और स्केल दोनों में मजबूती देता है. मल्टी बिजनेस स्ट्रेंथ के चलते Reliance ग्रीन एनर्जी थीम का मजबूत दावेदार बनता है.कंपनी का मार्केट कैप 2109712 रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 00.6 फीसदी की तेजी के साथ 1559 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.

BPCL

BPCL पारंपरिक ऑयल बिजनेस से आगे बढ़कर ग्रीन फ्यूल और हाइड्रोजन की दिशा में काम कर रही है. ग्रीन अमोनिया और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कंपनी को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. सरकारी पॉलिसी सपोर्ट और पार्टनरशिप मॉडल BPCL के ट्रांजिशन को आसान बनाते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 158854 रुपये है. इसके शेयर शुक्रवार को 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 366 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 92 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.