1 सप्ताह में 12% चढ़ा Vikran Engineering का स्टॉक, 1000MW का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना शेयर

विक्रान इंजीनियरिंग ने बीते एक हफ्ते में तीन बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर जीते हैं. इनसे कंपनी के ऑर्डर बुक में 1000 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता जुड़ गई. इसके बाद निवेशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और शुक्रवार को शेयर 4.4 फीसदी चढ़कर 100.75 रुपये पर बंद हुए. दो कारोबारी सत्रों में शेयर 12 फीसदी से अधिक चढ़े हैं.

विक्रान इंजीनियरिंग को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Getty image

Vikran Engineering Order Book: विक्रान इंजीनियरिंग को एक हफ्ते में तीन बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर मिले हैं. इनसे कंपनी के ऑर्डर बुक में 1000 मेगावाट से ज्यादा की सोलर क्षमता जुड़ गई है. इन ऑर्डर्स की खबर आने के बाद शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 100.75 रुपये पर बंद हुए. पिछले दो कारोबारी सत्रों में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं.

नए ऑर्डर से कंपनी को मिला बड़ा फायदा

कंपनी ने एक हफ्ते में तीन नए ऑर्डर हासिल किए हैं. सबसे बड़ा ऑर्डर 23 दिसंबर को मिला, जो ओनिक्स रिन्यूएबल्स से 2035 करोड़ रुपये का है. यह 600 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र में बनाने का है. फिर 25 दिसंबर को एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी से 459 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 400 मेगावाट का प्रोजेक्ट है. आखिर में 26 दिसंबर को मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम से 45.75 मेगावाट का ऑर्डर आया. कुल मिलाकर चार दिनों में 1045 मेगावाट के नए प्रोजेक्ट्स कंपनी को मिले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘आग का दरिया’ होगा अगला साल, फिर भी 32000 तक जाएगा निफ्टी, रास्ते में झटके तय- सुशील केडिया का आउटलुक

शेयर में हलचल

शुक्रवार को 4.4 फीसदी की तेजी के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 100.75 रुपये पहुंच गई. इसका मार्केट कैप लगभग 2595 करोड़ रुपये है. कंपनी पर लगभग कोई कर्ज नहीं है क्योंकि इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो बहुत कम है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत

सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10.71 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2025 में कुल रेवेन्यू 922 करोड़ रहा. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. सितंबर तिमाही में मुनाफा 9.14 करोड़ रुपये रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories