Nifty Outlook Dec 29: शॉर्ट-टर्म सेटअप फिलहाल पॉजिटिव, 26200 के आसपास से हो सकता है मामूली करेक्शन
एनालिस्ट्स के मुताबिक, 29 दिसंबर के लिए निफ्टी का शॉर्ट-टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन 26,200 के आसपास मामूली करेक्शन संभव है. विश्लेषकों के मुताबिक 26,000–25,900 मजबूत सपोर्ट है, जबकि 26,200–26,250 पर रेजिस्टेंस रहेगा. ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन से अगली दिशा तय होगी.
साल के आखिरी कारोबारी दिनों में बाजार की चाल निवेशकों की धैर्य परीक्षा ले रही है. लगातार दो सत्रों की मुनाफावसूली के बाद भी निफ्टी की बड़ी तस्वीर पूरी तरह कमजोर नहीं हुई है, लेकिन रफ्तार जरूर थमी है. ऐसे में 29 दिसंबर को निफ्टी किस दिशा में जा सकता है, इस पर बाजार एनालिस्ट्स ने निवेशकों को चुनिंदा स्तरों पर सतर्क रहने और जल्दबाजी से बचने की सलाह दी है. एनालिस्ट्स का कहना है कि फिलहाल आक्रामक पोजिशन लेने के बजाय सपोर्ट-रेजिस्टेंस के दायरे में ट्रेडिंग और स्टॉक-स्पेसिफिक रणनीति बेहतर रहेगी. जब तक निफ्टी निर्णायक ब्रेकआउट नहीं देता, तब तक सतर्कता और अनुशासन ही सबसे बड़ा हथियार रहेगा.
शॉर्ट-टर्म सेटअप फिलहाल पॉजिटिव
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म सेटअप फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है क्योंकि इंडेक्स अब भी अपने 20-डे EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 26,000 का स्तर निफ्टी के लिए अहम गैप सपोर्ट बना हुआ है. जब तक इंडेक्स इस स्तर के ऊपर टिकता है, तब तक तेज गिरावट की आशंका सीमित है. ऊपर की ओर 26,145 पहला रेजिस्टेंस है, जबकि इसके ऊपर 26,250 का स्तर बड़ी बाधा के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अगर निफ्टी 26,000 के नीचे बंद होता है, तो कमजोरी बढ़कर 25,880 और 25,770 तक जा सकती है.
26,200 के आसपास से मामूली करेक्शन
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी ने सुस्त प्रदर्शन दिखाया और करीब 99 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. डेली चार्ट पर बना लंबा बेयर कैंडल यह संकेत देता है कि 26,200 के आसपास से मामूली करेक्शन शुरू हो सकता है. हालांकि, पिछले हफ्ते 25,900 के ऊपर हुए ब्रेकआउट के बाद मौजूदा गिरावट को अभी बड़ी ट्रेंड रिवर्सल नहीं माना जा रहा है, बल्कि इसे रेंज-बाउंड मूवमेंट का हिस्सा माना जा सकता है.
26 दिसंबर के मार्केट क्लोजिंग कमेंट्री में यह भी बताया गया कि निफ्टी 26,240–26,230 के मजबूत सपोर्ट जोन से नीचे फिसला है. RSI 59 से घटकर 53 पर आ गया है, जो यह दिखाता है कि बुलिश मोमेंटम धीमा पड़ा है, लेकिन बाजार अभी ओवरसोल्ड या पूरी तरह बेयरिश जोन में नहीं गया है. ADX पर DI लाइनों का कन्वर्ज करना भी बाजार में असमंजस और सीमित दायरे में कारोबार के संकेत दे रहा है.
25,900 का जोन निफ्टी के लिए बेहद अहम सपोर्ट
SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड सुदीप शाह के मुताबिक, 26 दिसंबर को निफ्टी 0.4% गिरकर 26,042 के आसपास बंद हुआ. आगे 29 दिसंबर के लिए उनका मानना है कि 25,950–25,900 का जोन निफ्टी के लिए बेहद अहम सपोर्ट रहेगा. इसके नीचे फिसलने पर 25,800 और 25,600 तक दबाव बन सकता है. ऊपर की ओर 26,200–26,250 का दायरा मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें: 1 सप्ताह में 12% चढ़ा Vikran Engineering का स्टॉक, 1000MW का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.