Vi, RPower और Yes Bank में मौका है या खतरा? एक्सपर्ट ने निवेश के लिए बताए अहम लेवल; पढ़ें पूरा एनालिसिस
साल के अंतिम चरण में 10 रुपये से 40 रुपये की रेंज वाले शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालिया ब्रेकआउट और वॉल्यूम स्पाइक के बीच बाजार विशेषज्ञ अंशुल जैन ने Vodafone Idea, Reliance Power और Yes Bank पर अपनी रणनीति साझा की है. जानिए किन शेयरों में मौका है और कहां बढ़ता दिख रहा है रिस्क.
Vi R Power and Yes Bank Share Level: साल के अंतिम चरण में 10 रुपये से 40 रुपये की कीमत वाले शेयरों में एक बार फिर तेज हलचल देखने को मिल रही है. इन लो-प्राइस्ड काउंटर्स में हालिया वॉल्यूम स्पाइक और तकनीकी ब्रेकआउट्स ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. हालांकि, साल के अंत में सबसे बड़ा सवाल यही बनता है कि इनमें से कौन-से शेयर पोर्टफोलियो में टिकने लायक हैं और किनमें जोखिम बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर अनशुल जैन ने कई स्टॉक्स पर चर्चा की है लेकिन हमने केवल Vodafone Idea, Reliance Power और Yes Bank जैसे बड़े नाम को चुना है. आइए विस्तार में बताते हैं कि विशेषज्ञ की क्या टिप्पणी है.
Vodafone Idea में है रिस्क?
जैन का कहना है कि Vodafone Idea लंबे समय तक एक सीमित दायरे में घूमने वाला शेयर माना जाता रहा है. निवेशकों की आम धारणा थी कि यह काउंटर हर उछाल के बाद वापस 8 रुपये से 9 रुपये के आसपास आ जाएगा, जिससे दोबारा सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. लेकिन हालिया मूवमेंट ने इस सोच को चुनौती दी है. शेयर ने 10.47 रुपये के आसपास एक अहम तकनीकी ब्रेकआउट दिया और उसके बाद 12.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. खास बात यह रही कि जिस 12 रुपये के स्तर को पहले मजबूत रेजिस्टेंस माना जाता था, वही अब सपोर्ट बनता नजर आ रहा है. इससे यह संकेत मिलता है कि काउंटर का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड बदलने की कोशिश कर रहा है.
तकनीकी संकेत क्या हैं?
हालांकि, तकनीकी संकेत यह भी बताते हैं कि Vodafone Idea फिलहाल अपने वीकली मूविंग एवरेज से काफी आगे निकल चुका है. ऐसे में यहां से तुरंत नई तेजी आने की बजाय कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन की संभावना बनती है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि या तो शेयर तीन-चार हफ्तों तक सीमित दायरे में रहकर मूविंग एवरेज को कैच-अप करने देगा, या फिर मौजूदा स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग के चलते कमजोरी दिखा सकता है. इसी वजह से मौजूदा भावों पर नए निवेश की बजाय मुनाफा सुरक्षित करने की सलाह दी जा रही है.
R Power का क्या होगा?
Reliance Power की बात करें तो यह शेयर हाल के महीनों में लगातार नेगेटिव खबरों के दबाव में रहा है. इसी कारण इसमें भारी गिरावट देखने को मिली और निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ. अब हालिया सत्रों में इसमें हल्की रिकवरी जरूर दिखी है, लेकिन यह तेजी अभी पूरी तरह भरोसेमंद नहीं मानी जा रही. तकनीकी रूप से 42 रुपये से 43 रुपये का जोन इस शेयर के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यही वह स्तर है जहां से पहले बड़ा ब्रेकडाउन शुरू हुआ था और जहां अब मजबूत सप्लाई मौजूद है.
फिर आएगी कमजोरी?
अगर Reliance Power इस जोन पर अटकता है और यहां से ऊपर निकलने में नाकाम रहता है, तो इसमें दोबारा कमजोरी आ सकती है और नया लो बनने का खतरा रहेगा. वहीं, अगर यह निर्णायक रूप से इस स्तर को पार कर लेता है, तो रिकवरी खिंचकर 50 रुपये से 51 रुपये तक भी जा सकती है. इसके बावजूद, बाजार जानकार इस काउंटर को बेहद जोखिमभरा मानते हैं. गलत समय पर एंट्री लेने वालों के लिए यह शेयर लंबे समय तक फंसा देने की क्षमता रखता है, इसलिए इसमें बेहद चयनात्मक और सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है.
Yes Bank की स्थिति कैसी है?
Yes Bank धीरे-धीरे अपने पुराने संकट से उबरने की कोशिश कर रहा है और इसकी वैल्यूएशन अब काफी हद तक संतुलित स्तर पर पहुंच चुकी है. बैंक की बुक वैल्यू करीब 16 रुपये के आसपास है और पीई मल्टीपल भी अब पहले जितना आक्रामक नहीं रहा. हालांकि, अर्निंग्स में सुधार की प्रक्रिया धीमी जरूर है, लेकिन लगातार चल रही है. निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि नया प्रमोटर बैंक को किस रणनीति के साथ आगे बढ़ाता है.
कब करें भरोसा?
तकनीकी चार्ट्स के अनुसार Yes Bank के लिए ₹23.20 का स्तर निर्णायक माना जा रहा है. जब तक शेयर इस स्तर के ऊपर मजबूती से टिकता नहीं है, तब तक इसमें नई तेजी पर भरोसा करना मुश्किल होगा. यदि यह स्तर पार होता है और उसके ऊपर बना रहता है, तो 27 रुपये से 28 रुपये तक की तेजी के रास्ते खुल सकते हैं. इससे पहले 17.50 रुपये के ब्रेकआउट का लक्ष्य पूरा हो चुका है, इसलिए अब अगला मूव पूरी तरह नए स्ट्रक्चर पर निर्भर करता है.
एक नजर में…
कुल मिलाकर देखा जाए तो 10 रुपये से 40 रुपये की रेंज वाले ये तीनों शेयर अलग-अलग रिस्क और अवसर पेश करते हैं. Vodafone Idea में ट्रेंड बदलने के शुरुआती संकेत जरूर हैं, लेकिन वहां धैर्य जरूरी है. Reliance Power हाई-रिस्क काउंटर बना हुआ है, जहां सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं Yes Bank में गिरावट की गुंजाइश सीमित दिखती है, लेकिन टिकाऊ तेजी के लिए अभी स्पष्ट ट्रिगर का इंतजार है. साल के अंत में निवेशकों के लिए सबसे अहम रणनीति यही होगी कि नाम के भरोसे नहीं, बल्कि स्ट्रक्चर और लेवल के आधार पर ही फैसला लिया जाए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.