स्वदेशी फाइटर जेट से कामिकाजे ड्रोन तक, HAL और Solar Industries पर ब्रोकरेज का भरोसा; 12 महीनों में 37%–46% रिटर्न की उम्मीद
Anand Rathi Research ने डिफेंस सेक्टर में HAL और Solar Industries पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज के मुताबिक FY26 में HAL द्वारा Tejas Mk 1A फाइटर जेट की डिलीवरी से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. वहीं Solar Industries लंबी दूरी के कामिकाजे ड्रोन के डेवलपमेंट के साथ नई डिफेंस टेक्नोलॉजी में कदम रख रही है.
Anand Rathi Research Stock Pickup: भारत के डिफेन्स सेक्टर में स्वदेशी तकनीक को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में Anand Rathi Research ने अपनी ताजा डिफेन्स इंटेलिजेंस रिपोर्ट में HAL और Solar Industries को लेकर मजबूत भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि स्वदेशी फाइटर जेट से लेकर एडवांस्ड कामिकाजे ड्रोन तक, ये दोनों कंपनियां भारत की डिफेन्स ग्रोथ स्टोरी की अगुवाई कर रही हैं.
Tejas Mk-1A डिलीवरी से HAL को सपोर्ट
Anand Rathi Research के मुताबिक, FY26 में HAL द्वारा कम से कम 5 LCA Tejas Mk-1A फाइटर जेट्स की डिलीवरी का मजबूत मामला बनता दिख रहा है. GE Aerospace ने Tejas प्रोग्राम के लिए 5वां F404-IN20 जेट इंजन HAL को सौंप दिया है. इससे पहले चार इंजन मार्च से अक्टूबर 2025 के बीच डिलीवर हो चुके हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि अब तकनीकी अड़चनें काफी हद तक दूर हो चुकी हैं और फिलहाल सर्टिफिकेशन व प्रोसीजरल फॉर्मेलिटी चल रही हैं. इसी आधार पर Anand Rathi ने HAL पर Buy रेटिंग के साथ ₹5,950 का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 37% से ज्यादा अपसाइड दिखाते है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
Hindustan Aeronautics Ltd का शेयर 17 दिसंबर को 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 4238 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 283427 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 5166 रुपये और लो 3046 रुपये रहा है. HAL का स्टॉक पीई 33.4 है जबकि बुक वैल्यू 555 रुपये है.
कामिकाजे ड्रोन से Solar Industries की एंट्री
दूसरी ओर, Solar Industries डिफेन्स टेक्नोलॉजी के नए सेगमेंट में बड़ा कदम उठा रही है. इसकी सब्सिडियरी Solar Defence & Aerospace (SDAL) ने CSIR–National Aerospace Laboratories (CSIR-NAL) के साथ 150 किलोग्राम क्लास के Loitering Munition UAV (LM-UAV) के डेवलपमेंट के लिए समझौता किया है. यह प्रोजेक्ट लंबी दूरी के कामिकाजे स्टाइल ड्रोन पर फोकस है, जो डीप-स्ट्राइक, अटैक और ISR (Intelligence, Surveillance, Reconnaissance) मिशन में सक्षम होगा.
Anand Rathi Research के मुताबिक, इस LM-UAV के जरिए Solar Industries, Harop क्लास के लॉन्ग-रेंज लोइटरिंग म्यूनिशन की लीग में प्रवेश कर रही है. वहीं, कंपनी का मौजूदा Nagastra-1 और Nagastra-2 पोर्टफोलियो टैक्टिकल और मैन-पोर्टेबल जरूरतों को पूरा करता रहेगा. ब्रोकरेज ने Solar Industries पर ₹17,859 का टारगेट प्राइस दिया है, जो करीब 46.5% अपसाइड दिखाता है.
शेयरों का प्रदर्शन
Solar Industries India Ltd का मौजूदा शेयर भाव 11844 रुपये है और इसमें 0.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 107179 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 17820 रुपये और लो 8479 रुपये रहा है. स्टॉक का पीई 81.2 है जबकि बुक वैल्यू 565 रुपये है.
ये भी पढ़ें- इस शेयर पर कायम Morgan Stanley का भरोसा, टारगेट प्राइस ₹1701 से बढ़ाकर किया ₹1847, जानें क्यों भागेगा स्टॉक!
स्वदेशी डिफेन्स थीम पर ब्रोकरेज का फोकस
Anand Rathi का मानना है कि HAL और Solar Industries दोनों ही आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग थीम के बड़े बेनिफिशियरी हैं. जहां HAL फाइटर जेट और एयरोस्पेस सेगमेंट में मजबूती दिखा रही है, वहीं Solar Industries ड्रोन और एडवांस्ड म्यूनिशन टेक्नोलॉजी में अपनी पकड़ बना रही है.