HDFC Bank के गिर रहे हैं शेयर, रिटेल निवेशक बना रहे दूरी, लेकिन म्यूचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी

HDFC Bank के शेयर पिछले दो दिनों से गिर रहे हैं लेकिन म्यूचुअल फंड ने बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड का शेयरहोल्डिंग 26.66 फीसदी तक पहुंचा. वहीं रिटेल निवेशक लगातार हिस्सेदारी घटा रहे हैं. FPI का शेयर जून 2024 के बाद सबसे कम रहा.

HDFC Bank में म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. Image Credit:

HDFC Bank: पिछले दो दिनों से HDFC Bank के शेयर लगातार गिरावट में हैं. इसके बावजूद म्यूचुअल फंड ने बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डेटा के अनुसार दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड का शेयरहोल्डर 26 फीसदी के पार चला गया है. वहीं, रिटेल निवेशक सातवें लगातार क्वार्टर में हिस्सेदारी घटा रहे हैं. FPI का शेयर भी जून 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर है.

म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड हिस्सेदारी

दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 26.66 फीसदी रही जो सितंबर में 26.02 फीसदी थी. म्यूचुअल फंड का शेयरहोल्डिंग मार्च 2024 में 20 फीसदी और मार्च 2025 में 25 फीसदी पार कर चुका था. यह दिखाता है कि पेशेवर निवेशक बैंक के लॉन्ग टर्म प्रदर्शन में भरोसा कर रहे हैं.

रिटेल निवेशक बना रहें दूरी

छोटे निवेशकों का शेयरहोल्डर दिसंबर क्वार्टर में 9.41 फीसदी रहा जो पिछले 9.56 फीसदी से गिरा. रिटेल निवेशक मार्च 2024 में 12.7 फीसदी हिस्सेदारी रखते थे. यह लगातार सातवें क्वार्टर की गिरावट है और यह दर्शाता है कि रिटेल निवेशक फिलहाल बैंक से दूरी बना रहे हैं.

ParticularsValue (₹ Crore)Growth / Ratio
Net Profit (Estimated)18,604
Net Interest Income (Estimated)32,606
Loan Growth QoQ2.7%
Loan Growth YoY9.8%
Deposit GrowthModerate
CASA Ratio33.6%

शेयरों का प्रदर्शन

बैंक के शेयर आज 7 जनवरी को 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 949 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक हफ्ते में ही इसके शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 1480612 करोड़ रुपये है.

FPI और LIC की हिस्सेदारी

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर क्वार्टर में 47.67 फीसदी हिस्सेदारी रखी, जो जून 2024 के बाद सबसे कम है. LIC का शेयरहोल्डर 4.77 फीसदी रहा, जो पिछले तीन क्वार्टर के मुकाबले कम है. यह बैंक में विदेशी और संस्थागत निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- TATA ग्रुप को बड़ा झटका, एक साल में डूब गए 5 लाख करोड़, इन 3 कंपनियों ने कराया सबसे ज्यादा नुकसान

वित्तीय प्रदर्शन और उम्मीदें

Systematix के अनुमान के अनुसार HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 18,604 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है. नेट इंटरेस्ट इनकम 32,606 करोड़ रुपये रहने की संभावना है. बैंक की लोन ग्रोथ 2.7 फीसदी QoQ और 9.8 फीसदी YoY रही है. डिपॉजिट ग्रोथ भी मध्यम रही, CASA रेशियो 33.6 फीसदी पर था.

Latest Stories

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक

गाड़ियों के पुर्जे बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर रखें नजर, कर्ज जीरो, मजबूत है कैश रिजर्व, रिटर्न 318% पार

₹5 से ₹1 होगी फेस वैल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट ऐलान, जानें निवेशकों के लिए क्या है अहम तारीख

बजट 2026 से पहले क्या पेट्रोल-डीजल पर बढ़ेगी एक्साइज ड्यूटी? तेल कंपनियों पर JM फाइनेंशियल ने दी ऐसी रेटिंग

एक साल में 11% की उछाल, 2025 में 9.96 लाख ट्रैक्टर बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से 2026 के लिए तैयार हुई जमीन

चीनी कंपनियों पर 5 साल बाद नरमी की तैयारी, सरकारी ठेकों में मिल सकती है एंट्री; खबर से इन कंपनियों के शेयर धड़ाम