TATA ग्रुप को बड़ा झटका, एक साल में डूब गए 5 लाख करोड़, इन 3 कंपनियों ने कराया सबसे ज्यादा नुकसान

2025 में टाटा ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया. इस दौरान 1 साल के भीतर समूह की मार्केट कैप में 5 लाख 14 हजार 619 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. Capitaline के आंकड़ों के मुताबिक टाटा ग्रुप की 24 में से 18 लिस्टेड कंपनियों के शेयर दबाव में रहे.

टाटा ग्रुप शेयर Image Credit: Getty image

Tata Group stocks: बीते 1 साल में देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट समूहों में शामिल टाटा ग्रुप के लिए बाजार का माहौल सही नहीं रहा है. समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट के चलते मार्केट कैप में करीब 5 लाख 14 हजार 619 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप की 24 लिस्टेड कंपनियों में से 18 कंपनियों के शेयरों में 1 साल के भीतर 60 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. आइए जानते हैं कि किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.

TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Tata Consultancy Services यानी TCS ने अकेले ही टाटा ग्रुप के मार्केट कैप से करीब 3 लाख 20 हजार 38 करोड़ रुपये कम कर दिए. 5 जनवरी 2026 को TCS का मार्केट कैप घटकर 11 लाख 63 हजार 107 करोड़ रुपये रह गया, जो 1 साल पहले 14 लाख 83 हजार 145 करोड़ रुपये था. इस दौरान TCS के शेयरों में करीब 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Tata Motors Passenger Vehicles और Trent भी फिसले

TCS के बाद सबसे बड़ा नुकसान Tata Motors Passenger Vehicles को हुआ. कमर्शियल व्हीकल बिजनेस से डिमर्जर के बाद बनी इस यूनिट के शेयरों में 53 फीसदी की गिरावट आई, जिससे करीब 1 लाख 53 हजार 421 करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया.

वहीं निफ्टी 50 में शामिल Trent भी ग्रुप के बड़े लैगर्ड्स में शामिल रही. कंपनी के शेयरों में 39 फीसदी की गिरावट आई और निवेशकों के करीब 1 लाख 2 हजार 279 करोड़ रुपये डूब गए. ग्रोथ की रफ्तार 40 से 50 फीसदी से घटकर 20 फीसदी से नीचे आना और ऊंची वैल्यूएशन ने निवेशकों को निराश किया.

अन्य कमजोर शेयर

टाटा ग्रुप में सबसे खराब प्रदर्शन Tejas Networks का रहा, जिसके शेयर 1 साल में 62 फीसदी टूटे और करीब 13 हजार 38 करोड़ रुपये की वैल्यू में कमी आई. इसके अलावा Indian Hotels, Voltas, Tata Tech, Tata Elxsi, Tata Chemicals, Tata Teleservices और Tata Power जैसी कंपनियों ने भी 5 हजार करोड़ रुपये से 11 हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान झेला.

गेनर्स ने दी थोड़ी राहत

हालांकि पूरी तस्वीर नकारात्मक नहीं रही. मेटल स्टॉक्स में मजबूती के चलते Tata Steel ने 34 फीसदी की तेजी दिखाई और करीब 59 हजार 177 करोड़ रुपये का मार्केट कैप जोड़ा. वहीं ज्वेलरी कंपनी Titan Company ने भी 18 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 55 हजार 926 करोड़ रुपये की वैल्यू बनाई. मजबूत मांग और सोने की कीमतों में तेजी से Titan को खास फायदा मिला.

यह भी पढ़ें: 1100% तक का रिटर्न और मजबूत फंडामेंटल, शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से बेअसर ये 4 स्टॉक्स; रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.