EPFO: अगर PF बॉडी 15000 रुपये की लिमिट बढ़ाकर 21000 रुपये कर दे, तो क्या बदलेगा और किसे फायदा मिलेगा?
वेज सीलिंग एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF), एम्प्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) और एम्प्लॉइज़ डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) में अनिवार्य योगदान के लिए कानूनी अधिकतम सीमा है. अभी EPF की सैलरी लिमिट 15,000 रुपये है.
काफी समय से कई कर्मचारी संगठन मौजूदा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की 15,000 रुपये की वेतन सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि इससे ज्यादा कर्मचारी EPF के दायरे में आएंगे. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से चार महीने के अंदर इस सीमा को बढ़ाने के लिए कहा है, जिससे कर्मचारी संगठनों की मांग को और मजबूती मिली है. जस्टिस जेके माहेश्वरी और एएस चंदुरकर की बेंच ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टिविस्ट नवीन प्रकाश नौटियाल की एक याचिका पर आदेश दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि EPFO अभी उन कर्मचारियों को कवरेज से बाहर रखता है जिनकी बेसिक सैलरी हर महीने 15,000 रुपये से ज्यादा है. लेकिन अगर सरकार 15,000 रुपये की सैलरी लिमिट बढ़ाती है, तो इसका फायदा किसे मिलेगा?
EPFO की वेज सीलिंग क्या है?
वेज सीलिंग एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPF), एम्प्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) और एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) में अनिवार्य योगदान के लिए कानूनी अधिकतम सीमा है. बढ़ती महंगाई के बावजूद, सितंबर 2014 से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी EPF, EPS और ELDI योजनाओं का हिस्सा बन सकें.
2025 में EPF के लिए सैलरी की लिमिट क्या है?
अभी EPF की सैलरी लिमिट 15,000 रुपये है. जिन कर्मचारियों की सैलरी हर महीने 15,000 रुपये से ज्यादा है, उनके लिए EPF और EDLI में योगदान देना जरूरी नहीं है. हालांकि, अगर वे चाहें तो वे EPF और ELDI स्कीम में शामिल हो सकते हैं, अगर कंपनी सहमत हो. यहां, 15,000 रुपये सैलरी का मतलब कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (DA) है.
कई कर्मचारी संगठन लंबे समय से 15,000 रुपये की सीमा को बढ़ाकर 21,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने सितंबर 2014 के बाद से इसे रिवाइज नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर आदेश पारित करने और चार महीने का समय देने के बाद सरकार यह सीमा बढ़ा सकती है.
किसे फायदा होगा?
जानकारों के अनुसार, EPFO वेज सीलिंग को 15,000 रुपये से ज्यादा बढ़ाने से वर्कफोर्स का एक बहुत बड़ा हिस्सा फॉर्मल सोशल सिक्योरिटी नेट के दायरे में आ जाएगा, जिनमें से कई अभी पुराने थ्रेशहोल्ड की वजह से बाहर हैं.
EPF जॉइन करने पर और क्या फायदे मिलते हैं?
EPF जॉइन करने पर मेंबर को पेंशन (यह फायदा सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलता है जिनकी महीने की सैलरी 15,000 रुपये या उससे कम है) और एम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के तहत फायदे मिलते हैं.
वहीं, EDLI स्कीम में योगदान 15,000 रुपये की वेतन सीमा पर करना होगा.
Latest Stories
बेटियों की शादी पर 51000 दे रही इस राज्य की सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, ऐसे करें आवदेन
इनकम और इन्वेस्टमेंट के 7 तरीके जिन पर नहीं लगता टैक्स, PPF से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक हैं शामिल, जानें शर्तें
HDFC Bank ने सस्ता किया लोन, MCLR में की कटौती; घटेगी EMI
