कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

भारत के ऊर्जा क्षेत्र की तीन महारत्न कंपनियां ONGC, GAIL और Coal India आज सिर्फ देश की ऊर्जा रीढ़ नहीं हैं, बल्कि निवेश की मजबूती का भी प्रतीक बन चुकी हैं. हजारों करोड़ के भारी कैश रिजर्व, मजबूत फंडामेंटल्स और भविष्य की विस्तार योजनाओं के साथ ये PSU कंपनियां शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत कर रही हैं.

High Cash Reserve PSU Image Credit: @AI/Money9live

High Cash Reserve PSU: भारत के एनर्जी सेक्टर में तीन प्रमुख पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) ONGC, GAIL और Coal India न केवल देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही हैं, बल्कि उनके पास इतना कैश रिजर्व है कि मानो ये कंपनियां कैश के ढेर पर विराजमान हों. कुल मिलाकर इनके पास 5.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कैश है, जो नए प्रोजेक्ट, विस्तार और निवेश के लिए मजबूती प्रदान करता है. ये कंपनियां न केवल ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं, बल्कि निवेशकों के लिए भी आकर्षक विकल्प बनी हुई हैं.

ONGC

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) भारत की सबसे बड़ी तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन करने वाली कंपनी है. यह एक महारत्न PSU के रूप में कार्य करती है, जो मुख्य रूप से अपस्ट्रीम सेक्टर में सक्रिय है. कंपनी देश के कुल कच्चे तेल उत्पादन का लगभग 73% और प्राकृतिक गैस का 56% हिस्सा संभालती है. ONGC का कारोबार ईंधन का पता लगाना, ड्रिलिंग, उत्पादन और परिवहन तक फैली हुई हैं, जिसमें बॉम्बे हाई, KG बेसिन जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.

ONGC के शेयरों ने हाल के वर्षों में स्थिर प्रदर्शन दिखाया है, वर्तमान शेयर मूल्य लगभग ₹241.23 है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.03 लाख करोड़ रुपये के करीब है, जबकि कैश रिजर्व 3,61,488.64 करोड़ रुपये का विशाल भंडार है. फंडामेंटल्स की बात करें तो ROE 9.93% है, जो पूंजी के सही उपयोग को दर्शाता है और डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.48 है, जो कम कर्ज पर निर्भरता दिखाता है.

GAIL

GAIL (इंडिया) लिमिटेड भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो महारत्न PSU के रूप में जाना जाता है. कंपनी का मुख्य कार्य प्राकृतिक गैस की खरीद, परिवहन, डिस्ट्रीव्यूशन का है, जिसमें देशभर में 16,421 किलोमीटर से अधिक का पाइपलाइन नेटवर्क शामिल है.

GAIL के शेयरों का प्रदर्शन हाल ही में सकारात्मक रहा है, वर्तमान मूल्य ₹169.98 है. मार्केट कैप 1,11,777 करोड़ रुपये है और कैश रिजर्व 81,566.35 करोड़ रुपये है. कंपन के फंडामेंटल्स मजबूत हैं. इसका ROE 10.24% है, जो शेयरधारकों के लिए अच्छा रिटर्न दर्शाता है, जबकि डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.25 है, जो वित्तीय जोखिम को न्यूनतम रखता है.

Coal India

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) भारत की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जो कोल मिनिस्ट्री के अधीन एक महारत्न PSU है. कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा का आधार स्तंभ है, जो 8 राज्यों में 352 खदानों के माध्यम से कोयला उत्पादन और मार्केटिंग करती है. CIL का फोकस ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड माइनिंग पर है, जो थर्मल पावर प्लांट्स को ईंधन प्रदान करता है.

कोल इंडिया के शेयर मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं, वर्तमान मूल्य ₹379.95 है, जो एनर्जी डिमांड से प्रेरित है. मार्केट कैप 2,34,245 करोड़ रुपये है, और कैश रिजर्व 99,200.12 करोड़ रुपये का विशाल भंडार नई खदानों और हरित परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है. फंडामेंटल्स शानदार हैं. ROE 29.62% है, जो हाई प्रोफिट की ओर इशारा करता है. जबकि डेब्ट टू इक्विटी रेशियो 0.13 है, जो लगभग कर्ज-मुक्त स्थिति दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.