ढाई साल में 11 गुना हुआ शेयर, FII लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, क्लाइंट में Ceat, Apollo Tyres, MRF जैसे नाम

ताजा Q3 नतीजों में भी कंपनी ने ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखी है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,140 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,183 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं प्रॉफिट में ज्यादा दमदार उछाल देखने को मिला. मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गया, जो करीब 36 फीसदी की ग्रोथ को दिखाता है.

ढाई साल में 11 गुना हुआ शेयर. Image Credit: Canva

Himadri Specialty Chemicals का शेयर पिछले ढाई साल में मल्टीबैगर बनकर उभरा है. मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, लगातार मुनाफे में बढ़त और भविष्य की ग्रोथ योजनाओं की वजह से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 23 जनवरी तक इसके शेयरों का भाव करीब 455 रुपये पर था. जनवरी 2022 में इस शेयर की रेंज सिर्फ 45 से 65 रुपये के बीच थी. सितंबर 2024 में शेयर ने 688.70 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया. यानी करीब ढाई साल में यह शेयर लगभग 11 गुना तक चढ़ चुका है. हालांकि मौजूदा भाव पर भी यह स्टॉक साल 2022 के स्तर से करीब 7 गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है.

सोर्स-TradingView

क्यों दौड़ा शेयर

कंपनी के फंडामेंटल में लगातार सुधार इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रहा है. FY22 में कंपनी का प्रॉफिट सिर्फ 39 करोड़ रुपये था, जो FY23 में बढ़कर 216 करोड़ रुपये हो गया. FY24 में मुनाफा 411 करोड़ रुपये तक पहुंचा और FY25 में यह बढ़कर करीब 555 करोड़ रुपये हो गया. यानी चार साल में कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ चुका है. सिर्फ प्रॉफिट ही नहीं, बल्कि FY22 से FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू भी लगभग दोगुना हो गया है. इससे साफ है कि बिजनेस का स्केल और ऑपरेशनल ताकत दोनों मजबूत हुई हैं.

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

Q3 नतीजों में ग्रोथ बरकरार

ताजा Q3 नतीजों में भी कंपनी ने ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखी है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,140 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,183 करोड़ रुपये हो गया, यानी करीब 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं प्रॉफिट में ज्यादा दमदार उछाल देखने को मिला. मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गया, जो करीब 36 फीसदी की ग्रोथ को दिखाता है.

भविष्य के ट्रिगर्स

वैल्यूएशन

वैल्यूएशन के मोर्चे पर बात करें तो कंपनी की TTM EPS करीब 14.21 रुपये है. मौजूदा भाव पर कंपनी का P E करीब 31.70 के आसपास है. यानी शेयर अब सस्ता नहीं कहा जा सकता, लेकिन मजबूत ग्रोथ और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories