क्रिप्टो के नाम पर हो रहा खूब स्कैम, भारत में अबतक 365 करोड़ का नुकसान; CoinDCX ने बताया कैसे करें बचाव
भारत में क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 840 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं जिनमें निवेश और डेटा चोरी जैसे मामले शामिल हैं. CoinDCX ने "DCX Mark" पहल शुरू की है ताकि यूजर्स असली और नकली जानकारी में फर्क कर सकें.
CoinDCX on Crypto Scam: भारत में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले लोगों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ इससे जुड़े धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अब विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कुल 840 शिकायतें दर्ज की गई हैं जिनमें लोगों को निवेश से जुड़े झूठे वादों और डेटा चोरी जैसे मामलों में ठगा गया है. अनुमान के मुताबिक, इससे करीब 44 मिलियन डॉलर (लगभग 365 करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है.
असली और नकली की पहचान करना मुश्किल
डिजिटल दुनिया में स्कैमर्स नई-नई तरकीबों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं. असली और नकली में फर्क कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में ये जानना काफी अहम है कि गलत और सही की पहचान किन आधारों पर किया जाए.
फर्जी नौकरी और रिव्यू पोस्ट करने के नाम पर ठगी
CoinDCX ने एक उदाहरण साझा किया जिसमें स्कैमर्स खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कॉल करते हैं और कहते हैं,
“हाय, मैं CoinDCX से कॉल कर रहा हूँ. हमारे पास आपके लिए एक जॉब ऑफर है. आपको बस एक होटल वेबसाइट पर 5-स्टार रिव्यू देना है और इसके बदले आपको पेमेंट मिलेगा.” ऐसी फर्जी कॉल्स और ऑफर्स के जरिए लोग आसानी से स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं.
CoinDCX ने जारी की चेतावनी
CoinDCX ने अपने यूजर्स को सतर्क करते हुए कहा है कि कंपनी का एकमात्र आधिकारिक करियर पोर्टल careers.coindcx.com है. इसके नाम पर कई बार फेक वेबसाइट बना दी जाती है. जिसका इंटरफेस देखने में बिल्कुल असली की तरह लगेगा. ऐसे में आपको पोर्टल का लोगो, नाम और वेब एड्रेस को ध्यान से देखना होगा. कई बार उसके स्पेलिंग में स्कैमर्स खेल जाते हैं. इससे इतर, CoinDCX कभी भी फोन कॉल, सोशल मीडिया, या कोई अनौपचारिक चैनल से आपसे पैसे, निवेश, या पर्सनल जानकारी नहीं मांगती है. अगर आपको ऐसा कोई भी अनुरोध मिलता है तब वह निश्चित रूप से स्कैम है.
स्कैम से कैसे बचें?
- किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.
- CoinDCX से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही उपयोग करें.
- अगर किसी संदिग्ध गतिविधि का सामना हो, तो तुरंत रिपोर्ट करें.