Raymond, Redtape समेत इन 5 कंपनियों के शेयर हुए सस्ते, P/E रेशियो औसत से कम पर कर रहे ट्रेड; देखें फंडामेंटल कितने मजबूत

साल 2025 में अब तक निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के लगभग 25 स्टॉक्स में 25 फीसदी से 65 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इनमें से 10 स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनके दाम 40 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. खास बात यह है कि इनमें से 7 स्टॉक्स का प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेशियो उनके उद्योग के औसत से कम है.

शेयर बाजार Image Credit: FreePik

Microcap Stocks: साल 2025 में अब तक निफ्टी माइक्रोकैप 250 इंडेक्स के लगभग 25 स्टॉक्स में 25 फीसदी से 65 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. इसका मतलब है कि छोटी कंपनियों के शेयरों में काफी नुकसान हुआ है. इनमें से 10 स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनके दाम 40 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. खास बात यह है कि इनमें से 7 स्टॉक्स का प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेशियो उनके उद्योग के औसत से कम है. इसका मतलब हो सकता है कि ये स्टॉक्स सस्ते हैं या निवेशकों का भरोसा कम हो गया है. आइए ऐसे ही 10 स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते है.

क्या होता है PE ratio?

PE ratio एक फाइनेंशियल मैट्रिक्स है. किसी भी कंपनी का जितना अधिक P/E Ratio होगा, उसका शेयर उतना ही महंगा होगा. मतलब वह शेयर मुनाफे के नजरिए से बेहतर नहीं होगा. वहीं, P/E Ratio जितना कम होगा, शेयर उतना ही सस्ता होगा. इस शेयर को खरीदने पर मुनाफे की गुंजाइश अधिक होगी. हाई P/E Ratio बताता है कि उस शेयर की बाजार में डिमांड अधिक है, इसलिए वैल्यूएशन हाई है.

जय कॉर्प (Jai Corp)

जय कॉर्प का शेयर 67 फीसदी गिरा है. इसका दाम 327 रुपये से 109 रुपये हो गया. इसका PE रेशियो 28.84 है, जबकि इसके उद्योग का औसत PE 42.04 है. यानी यह अपने उद्योग के मुकाबले सस्ता है.

डिटेलमूल्य
मार्केट कैप1,920 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत109 रुपए
हाई/लो407 / 81.3 रुपए
स्टॉक P/E28.7
बुक वैल्यू78.8 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.46%
ROCE5.67%
ROE5.03%
फेस वैल्यू1.00 रुपए

ऑर्किड फार्मा (Orchid Pharma)

ऑर्किड फार्मा का शेयर 58 फीसदी गिर गया. यह 1,807 रुपये से 758 रुपये पर आ गया. इसका PE रेशियो 38.58 है, जो इसके उद्योग के औसत 37.85 के करीब है. यह स्टॉक भी अपने उद्योग के हिसाब से ठीक-ठाक कीमत पर है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप3,829 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत758 रुपए
हाई/लो1,998 / 604 रुपए
स्टॉक P/E38.4
बुक वैल्यू250 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.00%
ROCE8.02%
ROE8.18%
फेस वैल्यू10.00 रुपए

जिंदल वर्ल्डवाइड (Jindal Worldwide)

जिंदल वर्ल्डवाइड का शेयर 55 फीसदी गिरा, जो 79 रुपये से 36 रुपये हो गया. इसका PE रेशियो 47.23 है, जबकि उद्योग का औसत 32.02 है. यानी यह अपने उद्योग से थोड़ा महंगा है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप3,559 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत36 रुपए
हाई/लो94.2 / 35.1 रुपए
स्टॉक P/E46.9
बुक वैल्यू7.88 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.11%
ROCE10.2%
ROE10.0%
फेस वैल्यू1.00 रुपए

रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle)

रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर 46 फीसदी गिरा. यह 2,104 रुपये से 1,129 रुपये पर आ गया. इसका PE रेशियो 165.29 है. यह उद्योग के औसत 32.02 से बहुत ज्यादा है. यह स्टॉक अपने उद्योग के मुकाबले काफी महंगा है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप6,612 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत1,129 रुपए
हाई/लो3,100 / 860 रुपए
स्टॉक P/E72.2
बुक वैल्यू1,574 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.00%
ROCE2.87%
ROE0.67%
फेस वैल्यू2.00 रुपए

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज (Share India Securities)

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का दाम 45 फीसदी गिरा. यह 307 रुपये से 169 रुपये हो गया. इसका PE रेशियो 11.93 है. वहीं उद्योग का औसत 34.23 है. यह स्टॉक अपने उद्योग के मुकाबले बहुत सस्ता है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप3,587 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत169 रुपए
हाई/लो345 / 135 रुपए
स्टॉक P/E11.6
बुक वैल्यू107 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.67%
ROCE20.7%
ROE16.1%
फेस वैल्यू2.00 रुपए

रेडटेप (Redtape)

रेडटेप का शेयर 43 फीसदी गिरा. यह 218 रुपये से 124 रुपये पर आ गया. इसका PE रेशियो 40.27 है, जबकि उद्योग का औसत 92.38 है. यानी यह अपने उद्योग के मुकाबले सस्ता है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप6,702 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत124 रुपए
हाई/लो245 / 116 रुपए
स्टॉक P/E39.4
बुक वैल्यू14.3 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.62%
ROCE21.5%
ROE23.7%
फेस वैल्यू2.00 रुपए

ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners)

ईजी ट्रिप प्लानर्स का शेयर 42 फीसदी गिरा. यह 16 रुपये से 9 रुपये हो गया. इसका PE रेशियो 31.55 है, जबकि उद्योग का औसत 54.04 है. यह स्टॉक भी अपने उद्योग से सस्ता है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप3,229 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत9.11 रुपए
हाई/लो22.2 / 9.05 रुपए
स्टॉक P/E30.1
बुक वैल्यू2.03 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.55%
ROCE20.9%
ROE16.2%
फेस वैल्यू1.00 रुपए

टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services)

टीमलीज सर्विसेज का शेयर 40 फीसदी गिरा, जो 2,931 रुपये से 1,751 रुपये पर आ गया. इसका PE रेशियो 25.64 है, जबकि उद्योग का औसत 56.06 है. यह स्टॉक अपने उद्योग के मुकाबले सस्ता है.

विवरणमूल्य
मार्केट कैप2,914 करोड़ रुपए
वर्तमान कीमत1,751 रुपए
हाई/लो3,303 / 1,641 रुपए
स्टॉक P/E25.8
बुक वैल्यू541 रुपए
डिविडेंड यील्ड0.00%
ROCE13.2%
ROE12.8%
फेस वैल्यू10.00 रुपए

डिस्क्लेमर: इन स्टॉक्स की कीमतों में भारी गिरावट आई है, लेकिन कई स्टॉक्स अपने उद्योग के औसत PE से कम कीमत पर मिल रहे हैं. इसका मतलब यह हो सकता है कि ये सस्ते हैं और भविष्य में इनके दाम बढ़ सकते हैं. लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी की स्थिति, बाजार की हालत और अपने जोखिम को समझना जरूरी है. स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें और जरूरत हो तो विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़े: 300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस