भारत को मिलेगा अपना सबसे आधुनिक स्टील्थ फाइटर जेट, BEL, GRSE और HAL के शेयरों में उछाल
पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोग्राम को मंजूरी दिए जाने के बाद मंगलवार को डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. Nifty India Defence Index मंगलवार को 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 8,728.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार पांचवां दिन है जब इस इंडेक्स में तेजी आई है.
Why Defence Stocks Rising: भारत सरकार ने मंगलवार को देश के पहले पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. इस फैसले ने निवेशकों में नई उम्मीदें जगाईं, जिससे शेयर बाजार में BEL, HAL, Mazagon Dock और GRSE जैसे डिफेंस स्टॉक्स चमक उठे.
डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी
Nifty India Defence Index मंगलवार को 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 8,728.20 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार पांचवां दिन है जब इस इंडेक्स में तेजी आई है. मई महीने में अब तक इस इंडेक्स में 21 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. अप्रैल में इसमें 11.5 फीसदी और मार्च में 25 फीसदी की छलांग देखी गई थी.
डिफेंस शेयरों में तेजी
- Garden Reach Shipbuilders के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- Mazagon Dock, HAL, BEL और Bharat Dynamics के शेयरों में 0.5 फीसदी से 3 फीसदी तक की तेजी रही.
AMCA प्रोजेक्ट
मंगलवार को मंजूरी हुआ Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) प्रोग्राम भारत का अब तक का सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट होगा. यह स्टील्थ टेक्निक से लैस होगा, यानी दुश्मन के रडार इसे पकड़ नहीं पाएंगे. मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला भारत की एयरोस्पेस इंडस्ट्री को मजबूत करने और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक ने डिफेंस शेयरों को पछाड़ा, 1 महीने में 51% चढ़ा, क्लाइंट लिस्ट में TVS और Tata Motors जैसे नाम
कैसे बनेगा ये विमान?
- सरकार इस प्रोजेक्ट को घरेलू कंपनियों के साथ मिलकर बनाएगी.
- प्राइवेट और सरकारी कंपनियां अकेले या साझेदारी में बोली लगा सकेंगी.
- इससे भारत में डिफेंस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.