इंडसइंड बैंक करेगा टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, ₹1959 करोड़ की अकाउंटिंग गलती के बाद लिया फैसला
IndusInd Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत पदों और जिम्मेदारियों को फिर से तय किया जाएगा. यह फैसला 1,959.98 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ियां पाए जाने के बाद लिया गया है.
IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रविवार, 27 अप्रैल को टॉप मैनेजमेंट के पदों और जिम्मेदारियों में बड़े बदलाव की घोषणा की है. यह फैसला 1,959.98 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ियां पाई जाने के बाद लिया गया है. यह जानकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है. बैंक ने कहा कि रिपोर्ट में कुछ अहम कर्मचारियों की भूमिकाओं और उनके कामकाज की भी जांच की गई है. बोर्ड अब उन लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए कदम उठा रहा है जिनसे चूकें हुई और सीनियर मैनेजमेंट के रोल्स को फिर से व्यवस्थित कर रहा है.
1,959.98 करोड़ की गड़बड़ियों के लिए तय होगी जवाबदेही
दरअसल 20 मार्च 2025 को बैंक ने एक एक्सटर्नल इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल फर्म को नियुक्त किया था ताकि वित्तीय गड़बड़ियों की पूरी जांच हो सके और असली वजह का पता चल सके. यह फर्म अपनी जांच रिपोर्ट 26 अप्रैल 2025 को बैंक को सौंप चुकी है, जिसके बाद बैंक ने तय किया कि मार्च 2025 तक खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कुल 1,959.98 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ियां पाई गई हैं.
बैंक ने कहा है कि जो गड़बड़ियां हुई हैं उनकी जवाबदेही तय की जाएगी, इंटरनल कंट्रोल को और अधिक मजबूत किया जाएगा और फिर से सबकी जिम्मेदारियों में बदलाव किया जाएगा.
इंडसइंड बैंक के शेयर की स्थिति
अब अगर शेयर प्राइस की बात करें तो शुक्रवार के स्टॉक मार्केट सत्र के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 0.32 फीसदी गिरकर 822.25 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 819.65 रुपये था.
पिछले पांच सालों में इंडसइंड बैंक के शेयरों ने निवेशकों को 75 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने करीब 44.86 प्रतिशत की गिरावट भी देखी है.
पिछले एक महीने में इसके शेयर में 26.18 फीसदी की बढ़त देखी गई है. इंडसइंड बैंक के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर जून 2024 में 1,550 रुपये पर और न्यूनतम स्तर 12 मार्च 2025 को 605.40 रुपये पर छुआ था, जैसा कि बीएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी से पता चला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.