इन 5 कंपनियों का रिस्क हुआ कम, प्रमोटर्स ने छुड़ाए गिरवी रखे शेयर्स, लिस्ट में GMR, SWAN जैसी कंपनियां
5 कंपनियों के प्रमोटरों ने अपने गिरवी रखे शेयरों की संख्या घटाई है, जो एक अच्छा संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ बेहतर हो रही है और कंपनी की कर्ज पर निर्भरता भी कम हो रही है. चलिए ऐसे शेयर्स बताते हैं...
Five Stocks to Watch: किसी कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ जांचने के कई तरीके हैं जिनमें से एक प्रमोटर द्वारा गिरवी रखे शेयर्स भी हैं. जब किसी कंपनी के प्रमोटर या बड़े शेयरधारक अपने गिरवी रखे हुए शेयरों की संख्या घटाते हैं, तो यह आमतौर पर एक अच्छा संकेत माना जाता है. दरअसल कोई भी प्रमोटर अपने शेयर्स को गिरवी रख कर लोन उठा सकता है लेकिन अगर ये अपने गिरवी रखे शेयर्स की संख्या कम करें तो इसका मतलब होता है कि कंपनी की वित्तीय सेहत बेहतर हो रही है और प्रमोटरों का कंपनी के भविष्य पर भरोसा बढ़ रहा है. कंपनी की कर्ज पर निर्भरता कम हो रही है. तो चलिए ऐसी ही पांच कंपनियों के बारे में जानते हैं.
Aster DM Healthcare Ltd
Aster DM Healthcare Limited गल्फ कोऑपरेशन काउंसिंल देशों में सबसे बड़े प्राइवेट हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है और भारत में भी उभरता हुआ नाम है. यह कंपनी प्राइमरी से लेकर क्वाटरनरी हेल्थकेयर तक सभी स्तरों पर सर्विसेस देती है.
प्रमोटरों ने अपनी गिरवी हिस्सेदारी को 98.87 प्रतिशत से घटाकर 40.67 प्रतिशत कर दिया है, यानी 58.20 प्रतिशत की बड़ी कमी आई है.
GMR Airports Ltd
GMR इंफ्रास्ट्रक्चर हवाईअड्डों के विकास, रखरखाव और संचालन के साथ-साथ पावर जनरेशन, कोयला खनन, हाइवे डेवलपमेंट और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सेवाओं में भी काम करता है. यहां प्रमोटरों ने गिरवी हिस्सेदारी 29.46 प्रतिशत से घटाकर 17.75 प्रतिशत कर दी है, यानी 11.71 प्रतिशत की कमी आई है.
Swan Energy Ltd
Swan Energy Limited की शुरुआत 1909 में कपड़े बनाने वाली कंपनी के रूप में हुई थी. अब यह कंपनी रियल एस्टेट और गुजरात के जाफराबाद में एलएनजी टर्मिनल प्रोजेक्ट में भी काम कर रही है. यहां प्रमोटरों ने अपनी गिरवी हिस्सेदारी 14.48 प्रतिशत से घटाकर 8.27 प्रतिशत कर दी है, यानी 6.21 प्रतिशत की कमी.
Jindal Steel & Power Ltd
जिंदल स्टील एंड पावर भारत के प्रमुख स्टील उत्पादकों में से एक है और माइनिंग और पावर जनरेशन में भी बड़ी भूमिका निभाता है. इसकी मौजूदगी दुनिया के कई देशों में है जैसे ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका के कई देश. यहां प्रमोटरों ने गिरवी हिस्सेदारी 12.77 प्रतिशत से घटाकर 11.35 प्रतिशत कर दी है, यानी 1.42 प्रतिशत की कमी.
Lloyds Metals & Energy Ltd
Lloyds Metals & Energy Ltd मेटल्स और माइनिंग इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है. यह कंपनी आयरन ओर माइनिंग, स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग और पावर जनरेशन के काम में लगी हुई है. यहां प्रमोटरों ने गिरवी हिस्सेदारी 18.15 प्रतिशत से घटाकर 16.81 प्रतिशत कर दी है, यानी 1.34 प्रतिशत की कमी.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.