5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी जुटाएगी पैसे, शेयर भाव 1 रुपये से कम

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की यह योजनाएं कंपनी के भविष्य के लिए अहम कदम साबित हो सकती हैं. बीते 5 साल में स्टॉक ने 974 फीसदी की रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का भाव 1 रुपये से कम है. अब इस कंपनी ने फंड रेजिंग के प्रस्ताव को लेकर बोर्ड मीटिंग रखने का निर्णय लिया है.

पेनी स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Penny Stocks: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो बीते 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया. हालांकि उसके बाद इसमें बिकवाली भी देखी गई. फिर भी ये शेयर बीते 5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का नाम Standard Capital Markets Limited है. अब यह कंपनी एक अपडेट के बाद निवेशकों के रडार पर आ गया है. आइए उस अपडेट को जानते हैं जिसके चलते कंपनी के शेयर फोकस में आ गए हैं.

फंडरेज की सूचना

कंपनी ने शनिवार, 26 अप्रैल 2025 को BSE को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को होगी. इस बैठक में कंपनी के फंड रेजिंग प्रस्ताव को मंजूरी देने पर के साथ-साथ चेयरमैन की इजाजत से अन्य व्यापारिक मामलों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

सोर्स-BSE

इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार का प्लानिंग

कुछ दिन पहले, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने यह भी घोषणा की थी कि वह अपनी रणनीतिक विस्तार योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कदम रखने पर विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य नियामक संस्थाओं से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- 15 फीसदी टूट गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बदला निवेशकों का मिजाज

Standard Capital Markets ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.